Bollywood

Kumar Shahani Death: नहीं रहे नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कुमार साहनी, 83 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…

Kumar Shahani Passed Away: हिन्दी सिनेमा के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर कुमार साहनी (Kumar Shahann) 83 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. कुमार साहनी के निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. कुमार साहनी का नीधन कोलकाता के एक हॉस्पिटल में कल रात हो गया है, उनकी निधन की खबर सुनकर सभी लोग काफी इमोशनल हो गए हैं. फिल्म डायरेक्टर कुमार साहनी के तमाम चहने वाले शोक की लहर दौड़ गई है.

कुमार साहनी फिल्म
कुमार साहनी फिल्म

‘माया दर्पण’ (Maya Darpan) और ‘तंरग’ (Tarang) जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले फिल्म डायरेक्टर कुमार साहनी ने 83 साल के उम्र में इस दुनियां को अलविदा कह चुके हैं, बता दें, कुमार साहनी का निधन रविवार को हो गया, अपने करियर में डायरेक्टर कुमार साहनी ने फिल्मों के जरिए समाज को प्रभावित किए हैं. बता दें, नेशनल ऑवड विनर कुमार साहनी एक बेहतरीन फिल्म मेकर के साथ-साथ एक जाने-माने एजुकेटर और राइटर भी थें, कुमार साहनी की किताब ‘द शॉक ऑफ डिजायर एंड अदर एसेज’ (The Shock of Desire and Other Essays) साल 2015 में पब्लिश की गई थी.

Kumar Shahani ने दुनिया को किए अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywoodirect (@bollywoodirect)

फिल्म डायरेक्टर कुमार साहनी की करीबी दोस्त और अभिनेत्री मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht) ने ये जानकारी दी की, निर्देशक कुमार साहनी का कल रात कोलकाता के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया है, उन्होंने कहा की रविवार के रात लगभग 11 बजे के करीब कोलकाता के एक हॉस्पिटल में उम्र से जुड़े हेल्थ इश्यूज की वजह से डायरेक्टर कुमार साहनी का निधन हो गया है. कुमार साहनी बीमार थे, उनकी हेल्थ भी बिगड़ रही थी. डायरेक्टर कुमार साहनी का यू दुनिया से चले जाना से उनका परिवार पुरी फिल्म इंडस्ट्री, फैंस उनके तमाम चाहने वाले काफी इमोशनल हो गए है, शोक में चले गए हैं.

कुमार साहनी फिल्में

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कुमार साहनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिए हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों की स्टोरी के जरिए समाज को काफी प्रभावित किए हैं. उन्होंने माया दर्पण (Maya Darpan), Khayal Gatha (ख्याल गाथा), तरंग (Tarang), Char Adhyay (चार अध्याय), धीमे धीमे (Dheeme Dheeme) जैसे कई फिल्में दिए हैं. साल 1940 में कुमार साहनी का जन्म हुआ था. साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारा के बाद उनका परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया था. उनके परिवार में उनकी वाइफ और दो बेटियां हैं.

यह भी पढ़े:-Shahid Kapoor Birthday Special: कभी बैक स्टेज पर डांस, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम, शायद ही जानतें होंगे शाहिद कपूर के ये दिलचस्प बातें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *