Bollywood

Himesh Reshammiya के पिता Vipin Reshammiya ने का 87 साल की उम्र में हुआ निधन, शोक में बॉलीवुड…

Himesh Reshammiya Father Vipin Reshammiya Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से इस वक्त बहुत ही दुखद खबर भरी सामने आ रही है. दरअसल, मशहूर एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यूजिक डायरेक्टर और निर्माता विपिन रेशमिया पिछले कुछ वक्त से बिमार चल रहे थे उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. जिसकी वजह से विपिन रेशमिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

Himesh Reshammiya

म्यूजिक इंडस्ट्री से इस वक्त हिमेश रेशमिया के पिता को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सुनकर हर कोई शोक में हैं. इस ने फैंस का दिल तोड़कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, उनके पिता और जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का बीती रात निधन हो गया. इस खबर को सुनकर उनके तमाम चाहने वालों और उनका फैंस की आंखे नम हो चुकी है. खबरों की माने तो, विपिन रेशमिया का निधन बीते दीन यानी बुधवार की रात तकरीबन 8:30 बजे में हुआ है. एक्टर हिमेश रेशमिया अपने पिता के बेहद करीब थे, वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर किया करते थे.

Himesh Reshammiya ने पिता की इस वजह से हॉस्पिटल करवाए थें भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश रेशमिया के पिता और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और निर्माता विपिन रेशमिया को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह और बढ़ते उम्र के साथ संबंधित बीमारियों के बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, इलाज के बाद भी डॉक्टर्स ने विपिन रेशमिया को बचा नहीं पाए और यहीं उन्होंने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली.

खबरों की माने तो, विपिन रेशमिया के पार्थिव शरीर को पहले उनके घर लेकर जाएंगे, जहां उनके परिवार, दोस्त, म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री की तमाम चाहने वाले उनके करीबी हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद मुंबई के जुहू श्मशान भूमि में म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर के पिता विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अपने पिता को गुरु मानते हैं हिमेश

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया को इंडस्ट्री के लोग ही नहीं बल्कि उनके खुद का बेटा हिमेश रेशमिया भी अपने पिता को गुरु मानते हैं. हिमेश अपने पिता को सिर्फ पिता ही नहीं, बल्कि उन्हें गुरु भी मानते थे. ये बात हिमेश रेशमिया खुद इंटरव्यू के दौरान कही थी. उन्होेंने कहा था-मेरे पापा मेरे भगवान, मेरे गुरु हैं. बता दें, विपिन रेशमिया ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म में भी म्यूजिक दिया था और इसी दौरान उनकी मुलाकात हिमेश रेशमिया से हुई थी. इसके बाद हिमेश रेशमिया ने साल 1998 में आई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (Pyaar Kiya To Darna Kya) में म्यूजिक दिया था.

विपिन रेशमिया ने इन फिल्मों को किया है प्रोड्यूस

बता दें, विपिन रेशमिया म्यूजिक के साथ-साथ साल 1990 की फिल्म ‘इंसाफ का सूरज’ (Insaaf Ka Suraj) नाम की फिल्म के लिए म्यूजिक भी कम्पोज किया था, हालंकि, किसी कारण की वजह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पाई थी. इसके अलावा विपिन रेशमिया ने साल 2014 में आई फिल्म ‘द एक्सपोज’ (The Xpose) और साल 2016 में आई फिल्म ‘तेरा सुरूर’ (Teraa Surroor) को प्रोड्यूस किया था. इन दोनों फिल्मों में विपिन रेशमिया के बेटे हिमेश रेशमिया मुख्य किरदार में नजर आए थें.

यह भी पढ़ें:-Salman Khan के शो ‘Bigg Boss 18’ में नजर आएंगे ये सेलेब्स? प्रोमो के बाद सामने आए इन सितारों का नाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *