Bollywood

Pankaj Udhas Passed Away: मशहूर गायक पंकज उधास ने किया दुनिया को अलविदा, 72 साल की उम्र में निधन…

Pankaj Udhas Died At 72: हिन्दी सिनेमा से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, मशहूर गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) ने 72 साल के उम्र में किए दुनिया को अलविदा कह गए हैं. इस खबर को सुनकर उनके तमाम चाहने वाले काफी इमोशनल हो रहे हैं. सिंगर पंकज ने आज यानी 26 फरवरी 2024 को अंतिम सांस लिए हैं. उनकी निधन की जानकरी बेटी नायाब उधास (Nayaab Udhas) ने दी हैं.

पंकज उधास
पंकज उधास

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. दरअसल मशहूर सिंगर पंकज उधास ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 72 साल की उम्र में लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास ने अंतिम सांस लिया है. उनकी मतौ की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं. इस खबर को सुनकर सभी के आंखे नम हो गई है. उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. म्यूजिक जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई काफी इमोशनल हो गए हैं.

Pankaj Udhas ने दुनिया को किए अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nayaab Udhas (@nayaabudhas)

लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास की निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा-“बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं. उधास परिवार” इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई अपने अपने तरीके से सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पंकज उधास काफी समय थें बीमार

जाने-माने सिंगर पंकज उधास का आज यानी 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. 72 सेल के उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर काफी समय से बीमार चल रहे थें, उम्र से संबंधित बीमारियों से काफी समय से जूझ रहे थें. बताया जा रहा है की 10 दीन पहले गायक को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. उनकी मौत की खबर ने तमाम लोगों काफी हैरान कर दिया है. सिंगर पंकज उधास यूं दुनिया को चले जाने की वजह से फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पंकज उधास के गाने

जाने-माने सिंगर पंकज उधास अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मधुर आवाज हमेशा सुन सकते हैं. उन्होंने अपनी करियर में, ​​ना कजारे की धरो (Na Kajare Ki Dhar), रिश्ता तेरा मेरा (Rishta Tera Mera), चिट्ठी आई है (Chitthi Aayee Hai), भला क्या मांगू मैं रब से (Aur Bhala Kya Maangu Main Rab Se), मत कर इतना गुरूर (Mat Kar Itna Guroor), चांदी जैसा रंग है तेरा (Chandi Jaisa Rang Hai Tera), एक तरफ उसका घर (Ek Taraf Uska Ghar), आदमी खिलौना है (pankaj udhas aadmi khilona hai) समेत कई सुपरहिट सॉन्ग्स को उन्होंने गाए हैं. बता दें, सिंगर पंकज उधास का अंतिम संस्कार कल यानी 27 फरवरी 2024 मंगलवार को होगी.

यह भी पढ़े:-Bhojpuri Film: Amitabh Bachchan से लेकर Hema Malini तक, भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, लिस्ट देखकर हैरान रह जाएंगे आप…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *