The Vaccine War Review: जिन्दगी और मौत के बीच एक उम्मीद की जंग पर आधारित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ रिलीज, पढ़ें रिव्यू…
Vivek Agnihotri The Vaccine War Review In Hindi: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) अपनी फिल्म द वैक्सीन वॉर की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनीं ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) आज थिएटर्स में 28 सितम्बर 2023 को दस्तक दे चुकी है. बता दें इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर (Nana Patekar) पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे कई अन्य कलाकार भी नजर आ रहे है. पढ़ें रिव्यू…
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद से दर्शकों कि उम्मीद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बढ़ गई थीं. वहीं अब एक बार फिर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ अपने फैंस के उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, आज ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें विवेक अग्निहोत्री के इस फिल्म को शानदार बताया जा रहा है. फिल्म देखने लायक है या नहीं पढ़ें रिव्यू…
फिल्म (Film): The Vaccine War
कलाकार (Starcast): नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, निवेदिता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, सप्तमी गोवड़ा, राईमा सेन, मोहन कपूर, परितोष संद, सौगत घोष, विवेक प्रभाकर, आंचल दूवेदी,पूर्ति जय अग्रवाल, स्नेह मिलंद, रणदीप आर्य
निर्देशक (Director): विवेक अग्निहोत्री
निर्माता (Producer): पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल, विभु नीलमणि कान्त मिश्रा
लेखक (Writer): विवेक अग्निहोत्री
रिलीज डेट (Released Date): 28 सितम्बर 2023
प्लेटफार्म (Platform): थिएटर
The Vaccine War की स्टोरी
फिल्म की कहानी देश में कोरोना काल के दौरान हुई तबाही के समय की है. जब कोरोना महामारी की वजह से देश में डर का माहौल बना हुआ था. वहीं दूसरी ओर कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचने के लिए भारतीय वैज्ञानिक दवा बनाने के लिए रात दिन लगे हुए है. भारतीय मेडिकल के क्षेत्र में दवाई बनाने की जद्दोजहद जोरों शोरों से चल रही थी. वैज्ञानिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात एक कर किसी तरह दवा बनाने में लगे हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि हमारी जान बचाने के लिए कैसे हमारे वैज्ञानिकों ने रात दिन एक करके भारत को खुद का वैक्सीन जैसा तोहफा दिया था. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कहानी मेडिकल के क्षेत्र में इंडियन साइंटिस्ट द्वारा कोरोना वायरस की दवा बनाने पर फोकस्ड है. बलराम भार्गव के किरदार में (नाना पाटेकर) हैं. जिनके अंडर में साइंटिस्ट की एक टीम बनाई जाती है, जिसमें पल्लवी जोशी टीम की हेड के रूप में काम कर रही हैं.
वूमेन एम्पावरमेंट को बढ़ावा देने की कोशिश करती The Vaccine War
View this post on Instagram
यह टीम रात दिन इस महामारी की वैक्सीन बनाने में लगी हुई है, जिसने दुनियाभर में भयंकर तबाही मचा रहा है. वैज्ञानिकों की इस टीम में ज्यादातर महिलाएं हैं, जो अपना घर-बार छोड़कर बिना अपनी जान की परवाह किये कोविड़ वैक्सीन बनाने में लगी हुई हैं. इस दौरान कई जगह नाना पाटेकर इस टीम के साथ बड़ी ही सख्ती क साथ पेश आये, तो कभी उन्हें मोटिवेट भी करते नजर आ रहे हैं. वैक्सीन बनाने की राह पर भारतीय साइंटिस्ट को कई तरह के क्रिटिसिज्म और विरोध का सामना भी करना पड़ता है. मीडिया, जिसे डेमोक्रेसी का चौथा स्तंभ कहा जाता है. वह भी इनके प्रयास पर लगातार प्रश्न चिन्ह लगाता रहता है. अब देखना यह है कि साइंटिस्ट की यह टीम वायरस की दवा बनाने में सफल होती है? वैक्सीन बनाने के समय उन्हें किन चुनौतियों और मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.? यही इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है.
कैसी है फिल्म के स्टारकास्ट की एक्टिंग
फिल्म में सभी कलाकार थिएटर और फिल्म दोनों ही फील्ड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. नाना पाटेकर को काफी समय बाद इस फिल्म में देखना अपने आप में एक सुखद एहसास है क्योंकि उन्होंने इस फिल्म से बहुत दिनों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. इस फिल्म में उन्होंने साइंटिस्ट की टीम का प्रतिनिधित्व किया है और मुख्य साइंसिस्ट की भूमिका निभाई है. उन्होंने बलराम भार्गव के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है. साथ ही एक मेमोरेबल एक्टिंग का परिचय भी दिया है.
एक्टिंग-प्रोडक्शन दोनों ही मोर्चो पर पल्लवी जोशी का बेहतरीन काम
इस फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है इसके साथ ही पल्लवी जोशी फिल्म में शानदार एक्टिंग की भी है. दोनों ही मोर्चों पर उन्होंने अपनी एक्टिंग और फिल्मों के निर्माण के गहन एक्सपीरियंस का परिचय दिया है. अनुपम खेर ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के मन में एक अलग छाप छोड़ी है. राईमा सेन एक टीवी एंकर की भूमिका में है, उन्होंने फिल्म में एक ग्रे केरेक्टर को निभाया है जो टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम में अपने ही देश के मेडिकल विभाग को पर ही उंगली उठाती है. और साइंटिस्ट की टीम को यह कहते हुए हताष करती हैं कि भारत से कोविड वैक्सीन नहीं बन पाएगी. अगर रायमा सेन की एक्टिंग की बात करे तो वह काबिले तारीफ है.
फिल्म The Vaccine War का डायरेक्शन
विवेक अग्निहोत्री ने ‘द वैक्सीन वार’ का निर्देशन किया है वह इससे पहले ताशकंद फाइल्स और कश्मीर फाइल्स का निर्देशन कर चुके है. जिसमे उनके काम की काफी तारीफ हो चुकी है. अपने हर एक्टर्स से कामकैसे निकालना है, यह वह अच्छी तरह से जानते हैं. और उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह अपनी फिल्मों में ज्यादातर थिएटर से जुड़े कलाकार ही होते हैं. इस वजह से उनकी हर फिल्म रियल लाइफ स्टोरी लगती है. कोविड 19 के समय में काम करने वाले वैज्ञानिकों की मनोदशा, हाव-भाव और वेदना को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. फिल्म के डायलॉग भी बेहद आकर्षित हैं. वनराज भतिअ और रोहित शर्मा ने इस फिल्म को संगीत दिया है. फिल्म के गाने वसंत देव और श्रेया घोष ने दिए हैं. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहद मोटीवेट करता है जो कि सिचुएशन के हिसाब से बिलकुल फिट बैठता है.
देखें या नहीं The Vaccine War
इस फिल्म की कहानी में विवेक अग्निहोत्री ने जिस तरह से अपने देश के साइंटिस्टो के समर्पण को दिखाया गया है. वह वाकई काबिले तारीफ है. अगर फिल्म के आल-ओवर परफॉर्मंस की बात करे तो यह फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए.
Editor