Photo GalleryTV

Ramayana: Arun Govil- Deepika Chikhlia और Sunil Lehri की एक बार फिर से टीवी पर वापसी…

Ramayana Telecast In 2024: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक सीरियल ‘रामायण’ (Ramayana) की स्टार-कास्ट इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब ‘दूरदर्शन’ चैनल पर टेलीकास्ट हुई अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhlia) की लोकप्रिय शो ‘रामायण’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही मेंफउ चैनल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है की ‘रामायण’ बहुत जल्द टीवी पर लौटने वाली है.

Ramayana Telecast Doordarshan Nation
Ramayana Telecast Doordarshan Nation

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के डायरेक्शन बनी लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ एक बार फिर से ऑडियंस के दिलों पर राज करने के लिए टेलीविज़न पर वापसी करने की तैयार में है. रामानंद सागर की एतिहासिक धारावाहिक सीरियल ‘रामायण’ को भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा ऑडियंस जान देते हैं. इस शो में  अरुण गोविल (Arun Govil) ‘श्री राम’ के किरदार में नजर आए थें. वहीं, एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhlia) मां ‘सीता’ के किरदार में नजर आई थीं, और एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lehri) ‘श्री लक्ष्मण’ के किरदार में नजर आए थें. वहीं अब रामानंद सागर के डायरेक्शन में बनी शो ‘रामायण’ टीवी पर एक बार फिर लौटने जा रहा है.

Ramayana एक बार फिर दूरदर्शन पर आएगा

अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhlia) की लोकप्रिय टेलीविज़न धारावाहिक साल 1987 में स्ट्रीम किया गया था. उस समय डायरेक्ट रामानंद सागर को थोड़ा भी अंदाजा नहीं था, कि उनके द्वारा बनाया गया ये एतिहासिक सांस्कृतिक शो ‘रामायण’ को ऑडियंस से इतना प्यार मिलेगा, और ये शो इतनी सक्सेस होगी, आज भी लोग अरुण गोविल को भगवान श्री राम समझकर पूजते हैं, वहीं दीपिका चिखलिया को माता सीता के तरह ही पूजते हैं. आज भी दर्शक उन्हें श्री राम और माता सीते के ही नाम से पहचानते हैं. बता दें, टीवी चैनल ‘दूरदर्शन’ ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर एक्स पर ट्वीट कर हिन्दुस्तान के तमाम लोगों के साथ ये खुशखबरी शेयर किया है कि जल्द ही रामानंद सागर की डायरेक्शन में बने लोकप्रिय शो ‘रामायण’ टीवी पर एक बार फिर लौटने जा रहा है.

दूरदर्शन नेशनल ने किया ट्वीट…

Ramayana
Ramayana

दूरदर्शन ने सोशल (Doordarshan Nation) मीडिया अकाउंट पर टेलीविज़न धारावाहिक सीरियल की एक छोटी क्लिप शेयर खर लिखा-“धर्म, प्रेम, और समर्पण की अद्वितीय गाथा…एक बार फिर आ रहा है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’, देखिए #DDNational पर 5 फरवरी से प्रतिदिन शाम 6 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे। #Ramayan | @arungovil12 | @ChikhliaDipika | @LahriSunil

कब होगी टीवी ‘रामायण’ की वापसी…

ramayana
ramayana

बता दें, दूरदर्शन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर 1 फरवरी 2024 को ‘रामायण’ का एक पोस्ट शेयर कर लिखा-“आ गए हैं प्रभु श्री राम! एक बार फिर वापस आ गया है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’। रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर #DDNational पर देखिए 5 फरवरी से प्रतिदिन शाम 6 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे। #Ramayan | @arungovil12 | @ChikhliaDipika | @LahriSunil” इस पोस्ट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती नजर आ रही है, दर्शक पोस्ट पर कमेंट्स कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. रामानंद सागर के इस एतिहासिक शो में त्रेता युग की स्टोरी को बेहद ही खुबसूरती से दर्शाया गया है.

यह भी पढ़े:-Heeramandi Trailer Review: प्यार, ताकत और आजादी की कहानी है Sanjay Leela Bhansali की ‘हीरामंडी’, पढ़ें रिव्यू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *