Bollywood

Manoj Bajpayee: करोड़ों रुपए कमाने के बावजूद 14 सालों से रात में खाना नहीं खा रहे मनोज बाजपेयी! फ्लॉप से हुए परेशान तो आत्महत्या …

Once Manoj Bajpayee Wanted to Commit Suicide: मनोज बाजपेयी एक ऐसे भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो अपने किसी भी रोल को निभाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं. चाहे कॉमेडी रोल हो या इमोशनल, वह उसे पूरी शिद्दत से निभाते हैं. वह हिंदी सिनेमा (Bollywood) से लेकर तेलुगू, तमिल जैसी फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत के दम पर अपने आप को साबित किया हैं.

Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee with His Wife

मनोज बाजपेयी ने थियेटर से की अपने करियर की शुरुआत

थियेटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं. वैसे तो थिएटर इंडस्ट्री ने कई नायाब कलाकार फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. स्टार्स ने थिएटर के मंच पर अपने आप को साबित कर बड़े पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बनाई है. मनोज बाजपेयी भी उन्हीं कलाकारों मे से एक हैं. जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अपने हुनर को दर्शकों के सामने साबित कर दिया है.

इस वजह से रात में खाना नही खाते Manoj Bajpayee

जितनी शिद्दत के साथ मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी एक्टिंग को निभाते हैं ठीक वैसे ही मनोज बाजपेयी अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखते हैं. बता दें कि मनोज बाजपेयी ने अपनी फिटनेस की वजह से पिछले 14 सालों से डिनर नहीं किया हैं. वह रात के समय में देर से कुछ भी नहीं खाते हैं. मनोज बाजपेयी इवनिंग के समय में Healty खाना खाते हैं.

मनोज बाजपेयी ने की हैं दो शादियां

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने दो शादियां की हैं. जी हाँ, उन्होंने पहली शादी अपने करियर के शुरुआती दौर में ​​की थी. लेकिन अभिनेता की पहली शादी महज 2 महीने में ही टूट गई थी. इसके मनोज बाजपेयी अपने करियर को सही रास्ते पर लाने के लिए निकल गये. बता दें अभिनेता की पहली शादी टूटने की वजह उनकी स्ट्रगल से भरी हुई लाइफ को माना जाता है.

वहीं अभिनेता मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा (Shabana Raza) के साथ दूसरी शादी की. बता दें कि नेहा अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेस में एक थीं. उन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘करीब’ (Kareeb) से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म ‘करीब’ (Kareeb) में नेहा अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) के अपोजिट नजर आईं थीं. ​ मनोज बाजपेयी और नेहा ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में शादी कर ली थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

जब Manoj Bajpayee को आया आत्महत्या का ख्याल

अपने करियर में बहुत लंबे संघर्ष के बाद मनोज बाजपेयी इस कामयाबी तक पहुंचे हैं. इस कामयाबी को पाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की हैं. उनका जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के (नरकटियागंज) पश्चिमी चंपारण में हुआ था. बिहार के एक छोटे से शहर से निकलकर यह तक पहुचना उनके लिए आसान नही था. उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया. जब काम मिलने के इंतजार में उनके सारे पैसे खर्च हो गए थे. उनके पास खाना खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे.

बता दें कि उन्होंने जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया उसके बाद फीस जमा ना होने के कारण उन्हें तीन बार स्कूल से निकाल दिया गया था. वो उनके लिए एक ऐसा दौर था जब मनोज बाजपेयी आत्महत्या करने के लिए सोचने लगे थे. इसी समय उनके दोस्त अभिनेता रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) ने उन्हें बैरी जॅान (Barry John) की एक्टिंग वर्कशॅाप करने की सलाह दी थी. इस वर्कशॉप के बाद से ही मनोज बाजपेयी के सुपरस्टार बनने की शुरुआत हो चुकी थी.

मनोज बाजपेयी के फिल्मी करियर..

अभिनेता मनोज बाजपेयी के फिल्मी करियर की बात करें तो वो कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. साल 1994 में आई फिल्म ‘द्रोहकाल’ (Droh Kaal) में मनोज बाजपेयी ने एक छोटा सा रोल किया था. इस फिल्म को गोविंद निहलानी (Govind Nihalani) ने डायरेक्ट किया. इसके बाद उन्होंने शेखर कपूर (Shekhar Kapur) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen) में एक डाकू का किरदार निभाया. फिर साल 1995 में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के डायरेक्ट कि गई सीरियल ‘स्वाभिमान’ (Swabhiman) में काम किया.

साल 1998 में आई गैंगस्टर फिल्म ‘सत्या’ (Satya) मनोज बाजपेयी के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने भीखू महात्रे का किरदार निभाया था. इसके बाद मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

साल 2019 में आई मनोज की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) ने खूब सुर्खिया बटोरी थी. आज मनोज बाजपेयी सभी के लिए एक मिसाल बन चुके हैं. मनोज को इतने संघर्ष करने के बाद उनके टैलेंट को पहचान भी मिली. आज मनोज बाजपेयी करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

यह भी पढ़े:- Sushant Singh Rajput House: The Kerala Story फेम Adah Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का घर, एक्टर की मौत के बाद 3 सालों से पड़ा था खाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *