Uncategorized

Ambati Rayudu IPL 2023 : फाइनल से पहले Dhoni की टीम को तगड़ा झटका, रायडू ने किया संन्यास का ऐलान

Ambati Rayudu Announced His Retirement From IPL: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्टार बल्लेबाज अंबाति रायडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. रायडू ने (Ambati Rayudu Twitter) सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाना है.

Ambati Rayudu announcement retirement
Ambati Rayudu announce retirement

फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। सीएसके के फाइनल मुकाबला रायडू (Ambati Rayudu Last Match) का आखिरी मैच होने वाला है.

Ambati Rayudu का संन्यास का ऐलान

बता दे कि अंबाति रायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस ग्रेट टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू-टर्न नहीं है।

अंबाति रायडू ने आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले से पहले तक 203 आईपीएल मैचों में भाग लिया। इस दौरान रायडू ने 28.29 की औसत से 4320 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक लगाए। रायडू का आईपीएल करियर 14 सालों का रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला।

14 साल का रहा आईपीएल करियर

गौरतलब है कि दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम रही है। अपने 14 साल के करियर में उन्होंने 11 प्लेऑफ 8 फाइनल खेले हैं। जिसमें वह 6 बार ट्राफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। हालांकि रायूड के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा। वह 15 मैचों में 15.44 के एवरेज से 139 रन ही बना सके।

खास नहीं रहा सीजन 2023

जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अंबाति रायडू को ज्यादातार मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया। इस सीजन में Ambati Rayudu का कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन टीम की ओर से उन्हें लगातार खिलाया गया। आज उन्होंने मैच से पहले संन्यास की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें:- IPL 2023 CSK vs GT: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी धोनी और पांड्या की टीम, जानिए फाइनल में कौन OUT और IN

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *