Bollywood

Mission Raniganj Review: ‘मिशन रानीगंज’ पूरा कर चमक उठे अक्षय कुमार, हिट है जसवंत सिंह का किरदार पढ़ें रिव्यु…

Akshay Kumar Mission Raniganj Review In Hindi: अक्षय कुमार की मच अवेटेड (Much Awaited) फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) आज 6 अक्टूबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 2023 की एक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक हिस्टोरिक फिल्म है जो थ्रिलर ड्रामा से भरपूर है. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopda), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) रवि किशन (Ravi Kishan) जैसे अन्य दिग्गज कलाकार भी मौजूद हैं. फिल्म का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. अगर आप फिल्म देखने जा रहे हैं तो हमारा रिव्यु जरुर पढ़े…

Mission Raniganj
Mission Raniganj Review

फिल्म 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जब एक कोयला खदान में विस्फोट हुआ और 65 मजदूर फंस गए. भारतीय सेना के एक अधिकारी, जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार) ने एक विशेष कैप्सूल का इस्तेमाल करके मजदूरों को बचाने का नेतृत्व किया.

रिव्यु मूवी (Movie Review): मिशन रानीगंज
कलाकार (Starcast): अक्षय कुमार , कुमुद मिश्रा , पवन मल्होत्रा , वरुण बडोला , दिब्येंदु भट्टाचार्य , राजेश शर्मा , वीरेंद्र सक्सेना , अनंद महादेवन , जमील खान , सुधीर पांडे , रवि किशन और परिणीति चोपड़ा
लेखक (Writer): विपुल के रावल , दीपक किंगरानी और पूनम गिल
निर्देशक (Director): टीनू सुरेश देसाई
निर्माता (Producer): वाशू भगनानी , दीपशिखा देशमुख , जैकी भगनानी और अजय कपूर
रिलीज (Release Date): 6 अक्तूबर 2023

केटेगरी (Category): जसवंत सिंह गिल बायोग्राफी (The Great Indian Rescue)

कैसी है Mission Raniganj की कहानी

फिल्म की कहानी रानीगंज में एक कोयला खदान से शुरू होती है, जहां कोयले की खदान में मजदूर काम कर रहे हैं. अचानक एक विस्फोट होता है और खदान में पानी भर जाती है. 71 मजदूरों 350 फीट गहरे गड्ढे के नीचे फंस जाते हैं. भारतीय सेना को सूचित किया जाता है और बचाव अभियान शुरू होता है. सेना के एक अधिकारी, माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (Akshay Kumar) को बचाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए कहते है. जसवंत सिंह की निर्दोष (Parineeti Chopra) से शादी हो जाती है और वह माँ बनने वाली होती है लेकिन वह अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर अपने कर्तव्य को पूरा करने निकल पड़ते हैं. रेस्क्यू मिशन पर पहुंच कर जसवंत सिंह गिल एक खास तरह के कैप्सूल का आविष्कार करते हैं. जिसका उपयोग मजदूरों को बचाने के लिए किया जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

हालांकि मिशन तक पहुचने से पहले ही 6 मजदूर अपनी जान गवा देते हैं.  गिल और उनकी टीम लगातार 24 घंटे काम करती है और अपने सभी 65 मजदूरों को बचा लेती है. यह एक अविश्वसनीय बचाव अभियान था. जो जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में किया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है. गिल एक साहसी और दृढ़निश्चयी अधिकारी थे. जो अपने देश के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थे. परिणीति चोपड़ा ने गिल की पत्नी (जो गर्भवती है), गीता की भूमिका निभाई है. गीता एक मजबूत और समर्थ पत्नी है जो अपने पति का हर कदम पर साथ देती है.

कैसा हैं Mission Raniganj के कलाकारों का काम

अक्षय कुमार फिल्म ने फिल्म में एक ऐसे इंजीनियर की भूमिका निभाई है जो एक कोयला खदान में एक दुर्घटना को रोकने के लिए काम करता है और अपनी गर्भवती पत्नी (परिणीति चोपड़ा) को छोडकर अपने कर्तव्य को पूरा करता है. वह अपने 65 मजदूरों की जान बचाता है. हालांकि परिणीति चोपड़ा के इस फिल्म में 4-5 ही सीन्स और 2 गाने ही हिस्से में आये है लेकिन उनकी एक प्रेग्नेंट महिला की भूमिका से दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखने में कामयाब रही है. इनके अलावा खासतौर से कुमुद मिश्रा, (Ujjval) जमील खान, (Paashu) रवि किशन (Bhola) और जुगाड़ वाले तकनीशियन के रूप में पवन मल्होत्रा (PawanMalhotra) ने फिल्म में शानदार काम किया है. बचन पचेरा, सुधीर पांडे, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी जैसे कलाकारों की फिल्म में मौजूदगी भी फिल्म के माहौल को टेन्सफुल बनाए रखती है. दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा और शिशिर शर्मा ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया है. अपने-अपने किरदारों को अच्छी तरह से निभाया है.

डायरेक्शन, राइटिंग, म्यूजिक और तकनीक

तकनीकी रूप से, मिशन रानीगंज एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है. इसमें अच्छी पटकथा, निर्देशन और अभिनय है. फिल्म में कई रोमांचक और मनोरंजक दृश्य हैं. निर्देशन भी अच्छा है और फिल्म को एक तेज गति से आगे बढ़ाया जाता है. फिल्म की एक्शन दृश्य भी अच्छी तरह से फिल्माए गए हैं. कुल मिलाकर, मिशन रानीगंज एक अच्छी फिल्म है जो दर्शकों को मनोरंजन करने में सक्षम है. फिल्म की पटकथा अच्छी लिखी गई है और इसमें कई रोचक मोड़ हैं जो दर्शकों को फिल्म में बांधे रखने में सक्षम है. फिल्म का निर्देशन काफी अच्छा है जो सुरेश देसाई ने किया है और फिल्म को एक तेज गति से आगे बढ़ाया जाता है. यह दर्शकों को फिल्म में बांधे रखने में भी मदद करता है. फिल्म में भय, रोमांच, विश्वास, को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म को वाशु भगनानी के स्टूडियो में शूट किया गया है जो ब्रिटेन में स्थित है. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स बहुत अधिक काम किया गया है. संगीत मनोरंजक है. दिलचस्प बात यह है कि इसके गाने हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस फिल्म के गाने कुछ गाने लिखें हैं जो बहुत इम्प्रेसिव है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक थोड़ा अच्छा है. फिल्म अपने लास्ट तक बोर नहीं करेगी.

कुछ कमियों को इग्नोर कर फिल्म जरुर देखें..

अक्षय कुमार की फिल्म टेक्निकल तौर पर थोड़ी वीक लगती है. फिल्म का निर्देशन टीनू देसाई ने किया है. हालांकि उन्होंने लोकेशन की कमियों को फास्ट एडिट, ब्लॉक और क्लोजअप शॉट्स से छुपाते है. जिसके चलते फिल्म को पकड़ बनाने में इसके काफी समय लग जाता है. फिल्म के डायलॉग इसकी कहानी और माहौल के हिसाब से काफी वीक हैं. यह संघर्ष से भरी सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसे इन्सान की कहानी है जिसने अपनी सूझबूझ से 65 लोगों की जान को बचाया था. इसलिए आपको ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:- Mission Raniganj Collection Day 1: Akshay Kumar की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज, जाने फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *