BollywoodPhoto GalleryTV

Archana Joglekar Tragedy: सेट पर अर्चना जोगलेकर के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा, एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, जानें ये किस्सा…

Archana Joglekar Flashback Story: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अर्चना जोगलेकर (Archana Joglekar) का नाम हिन्दी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल था. उस दौर में अर्चना जोगलेकर की ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती और डांस मूव्स के भी लोग को अपना दीवाना बनाई थीं. लेकिन एक्ट्रेस के करियर के पीक पर कुछ ऐसा हुआ कि वो अपनी फिल्मी करियर के साथ अपने देश से भी दूर हो गईं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के लाइफ से जुड़ी इस घटना के बारे में…

Archana Joglekar

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर राज कर चुकी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर ‘मैरिड टू अमेरिका’ (Married 2 America), ‘माँ कसम बदला लूँगा’ (Maa Kasam Badla Loonga), ‘आतंक ही आतंक’ (Aatank Hi Aatank) समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन अपने फिल्मी करियर की उड़ान के वक्त अभिनेत्री अर्चना जोगलेकर के साथ एक शख्स ने रेप करने की कोशिश किया. इस घटना के एक्ट्रेस को बुड़ी तरह तोड़ दिया था. इस घटना के बाद उन्होंने अपनी फिल्मी करियर के साथ-साथ अपने देश को छोड़ दिया.

Archana Joglekar छोटे पर्दे पर राज कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Newsband (@newsbandofficial)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी जगत में भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चूकी हैं. अर्चना जोगलेकर ने अपने करियर में ‘किस्सा शान्ति का’ (Kissa Shanti Ka ), ‘बैताल पचीसी’ (Betaal Pachisi) ‘चुनौती’ (Chunauti) ‘फूलवती’ (Phoolwanti) जैस पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चूकी हैं. इन टीवी शोज में उन्होंने टीवी जगत के मशहूर सितारें अरूण गोविल (Arun Govil), सविता प्रभुने (Savita Prabhune), राजीव वर्मा (Rajeev Verma), मोहन भंडारी (Mohan Bhandari), निमय बाली (Nimai Bali) समेत कई बड़े सितारे के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन करियर के पीक पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसनें एक्ट्रेस के साथ-साथ हर कोई हैरान रह गया था.

सेट पर एक शख्स ने किया था रेप करने की कोशिश

अर्चना जोगलेकर
अर्चना जोगलेकर

ये घटना है साल 1997 का जी हां, जब अभिनेत्री अर्चना जोगलेकर अपने करियर की पीक पर वो एक उड़िया फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं. उस फिल्म के शुटिंग के दौरान अर्चना जोगलेकर का फैन बने एक शख्स फिल्म के सेट पर उनके साथ रेप करने की कोशिश किया था. फैन बना उस शख्स ने एक्ट्रेस के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की कोशिश उस वक्त किया, जब एक्ट्रेस उसे सुनसान इलाके में नजर आई थीं. लेकिन उस वक्त अभिनेत्री अर्चना जोगलेकर किसी तरह किसी शख्स के चुंगल से निकलर भाग निकली थीं. उस शख्स से तो, बचकर एक्ट्रेस भागने में कामयाब हो गईं, लेकिन इस घटना ने उनकी पुरी लाइफ पर बहुत गहरा असर डाला और वो बिल्कुल ही फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.

कहां हैं एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर

अर्चना जोगलेकर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त अभिनेत्री अर्चना जोगलेकर से रेप करने की कोशिश करने वाले उस शख्स को लोगों ने पुलिस में दिया था और कानून ने उसे 18 महीने की सजा सुनाई थी. इस घटना के बाद एक्ट्रेस बुड़ी तरह टूट गईं, और उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. जी हां, फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद, एक्ट्रेस अब अपने परिवार के साथ देश छोड़कर अमेरिका में रह रही हैं. खबरों की माने तो वो अमेरिका में अपनी डांस क्लास के जरिए स्टूडेंट्स को क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग देती हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं.

यह भी  पढ़ें:-OTT June 2024 Release: इस वीकेंड ओटीटी पर ‘Gunaah’ से ‘Maidaan’ तक देगी दस्तक, यहां देखिए लिस्ट… June 5, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *