BollywoodPhoto GalleryTV

Surekha Sikri Untold Story: लुक्स की वजह से कई बार हुईं रिजेक्ट, दमदार एक्टिंग से रच दिया था सुरेखा सीकरी ने इतिहास…

Surekha Sikri Unknown Facts: 70 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार और यादगार किरदारों को निभाई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की सुरेखा सीकरी ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल कर इस मुकाम तक पहुंच पाई थीं, लुक्स की वजह कई बड़े किरदार नहीं मिल पाए थे. इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से इतिहास रच दिया, चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प स्टोरी…

Surekha Sikri

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का करियर बेहद मुश्किलों भरा रहा है. उनका जन्म 19 अप्रैल 1945 को दिल्ली में हुआ था. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था. फिल्मों से लेकर टीवी शो में इतिहास रच दिया था. लेकिन उनके लिए एक्टिंग का सफर इतना आसान नहीं रहा, उन्हें अपने लुक की वजह से कई बार बड़े किरदार नहीं मिला और वो कभी लीड किरदार नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा छो भी किरदार मिला वो उसे बहुत ही मेहनत और लगन से साथ किया और एक्टिंग करियर में उन्होंने एक बार नहीं बल्कि बार 3 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए, चलिए जानते हैं की कैसे सुरेखा सीकरी ने अपनी फ्लॉप करियर को उड़ान दी थीं.

Surekha Sikri फिल्मी करियर

अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वो अपनी एक अलग पहचान एक्टिंग में बनाना चाहती थीं. एक्टिंग का शौक ने सुरेखा सीकरी को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ले आया था. एक्ट्रेस को अपनी फिल्मी करियर में पहला ब्रेक ‘किस्सा कुर्सी का’ (Kissa Kursi Ka) से मिला था. ये राजनीति बेस्ड फिल्म थी, इस फिल्म के जरिए उन्होंने बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सुरेखा सीकरी को उनके लुक की वजह से कई फिल्मों से मेकर्स ने निकाल भी दिया था.

लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और जो भी काम मिला वो उसे करती रहीं, एक्ट्रेस को सही मायने में पहचान मिली साल 2008 में आई सीरियल ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) से, इस शो में एक्ट्रेस ने दादी सा सा यानी कल्याणी देवी के किरदार में नजर आई थीं. इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर हासिल की थीं. बता दें, अपने करियर में उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया था. लेकिन उन्होंने हमेशा साइड कैरेक्टर में काम करती रहीं. हालंकि, सुरेखा सीकरी की लाजवाब एक्टिंग की वजह से 3 बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. अवॉर्ड लेने के लिए एक्ट्रेस व्हील चेयर पर पहुंची थीं.

सुरेखा सीकरी मूवी लिस्ट…

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने अपने फिल्मी करियर में थिएटर से लेकर टेलीविजन, फिल्म हर एक मीडियम से दर्शकों से जुड़ी रहीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में छोटे पर्दे से लेकर बड़े तक कई यादगार किरदारों में नजर आ चुकी हैं. बता दें, 1986 में आई फिल्म ‘तमस’ (Tamas) में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. इसके बाद साल 1994 में आई फिल्म ‘मम्मो’ (Mammo) के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था.

सुरेखा सीकरी
सुरेखा सीकरी

वहीं साल 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) के लिए उन्हें तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था. इतना ही नहीं साल 1989 में उन्हें ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने करियर में ‘परिणीति’ (Parinati), ‘ज़ुबेदा’ (Zubeidaa), सरदारी बेगम’ (Sardari Begum) समेत कई मूवीज में काम कर चुकी हैं. भले ही सुरेखा सीकरी अब हम लोगों के बीच नहीं हैं. लेकिन अपने शानदार काम की वजह से वो हमेशा लोगों के दिलों में राज करती रहेंगी. बता दें, एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने 16 जुलाई, 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं.

यह भी पढ़ें:-Film Hamara Dil Aapke Paas Kissa: जब Aishwarya Rai पर भारी पड़ी थीं ये एक्ट्रेस, Satish Kaushik ने किया था खुलासा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *