Sonu Nigam का छलका दर्द, बोले- अगर Shah Rukh Khan गायकों के लिए लड़ते तो मैं अभी भी उनके…
Sonu Nigam Reveals Actors Never Fight For Singers: सोनू निगम ने साल 1997 में आई फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) में आए गानों को अपनी आवाज दी, इसके बाद सोनू निगम ने अभिनेता शाहरुख खानके कई फिल्मों में गानें गाए और अनीस आवाज दी, लेकिन सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में, बताया कि शाहरुख खान के लिए कुछ ऐसा बोला जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे…
90 से 2000 के दशक की शुरुआत में सोनू निगम बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी आवाज में गाने गाए हैं. आज भी उनके गाए हुए गाने सुनकर फैंस झूम उठते हैं. सिंगर सोनू निगम ने ‘दिल दीवाना’ (Dil Deewana) ‘परदेस’ (Pardes) ‘साथिया’ (Saathiya) ‘दिल’ (Dil) ‘बॉर्डर’ (Border) ‘तन्हाई’ (Tanhai) जैसी कई फिल्मों में कई गानों अपनी आवाज दी हैं.
आज भी सोनू निगम के गानों को सुनना लोग बेहद पसंद करते हैं. साल 1997 में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) के साथ कई फिल्मों के गानों में सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है. वहीं सोनू निगम ने बताया कि शाहरुख खान शायद ही कभी अपनी फिल्मों में गानें गाए हुए सिंगर के लिए बात करते हैं.
जब इंटरव्यू में Sonu Nigam से सवाल पूछे गए सवाल
सोनू निगम ने ज़ूम एंटरटेनमेंट के साथ दिए गए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पूछें गए सवाल में कहा कि बहुत सारे अभिनेता ने अपनी फिल्मों में आपकी आवाज़ के लिए लड़ाई की है. एक्टर्स चाहते हैं कि आप उनके फिल्मों के लिए गाने गाएं. इस सवाल को सूनने के बाद सिंगर सोनू निगम ने जवाब देते हुए बताया कि ऐसा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा- “अगर ऐसा होता तो मैं शाहरुख़ ख़ान के लिए अभी भी गाने गा रहा होता, सोनू निगम ने आगे कहा कि एक्टर्स सिंगर्स के लिए नहीं बोलते हैं. एक्टर्स को लगता है कि, सिंगर को सेलेक्ट करना फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर का काम है. ज़्यादा से ज़्यादा एक्टर्स अपनी पसंद बता सकते हैं कि उन्हें ये सिंगर पसंद है लेकिन उससे एक्टर्स ज़्यादा कुछ नहीं बोलते हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान को लेकर सोनू निगम ने कही ये बड़ी बात…
हाल ही में, दिए गए इंटरव्यू के दौरान सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने बात करते हुए बताए कि “मुझे नहीं लगता शाहरुख खान अपनी फिल्मों में गानें गाए सिंगर से लड़ते हैं या फिर उनके लिए को बात रखते हैं. अगर ऐसा होता तो मैं अभी भी उनके लिए उनके फिल्मों में गाने गा रहा होता, उनका मानना है कि सिंगर को सेलेक्ट करना फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर का काम है.
जब Sonu Nigam इंडस्ट्री में पड़ गये थे अकेले
सोनू निगम ने अपने उस वक्त को याद किया जब वो इस इंडस्ट्री में बिल्कुल अकेले पड़ गए थें. सोनू निगम ने उस वक्त को याद किए, उन्होंने कहा ”पीके’ में, जब मैंने गाना ‘भगवान है कहां रे तू, (Bhagwan Hai Kahan Re Tu) गाना गया था, उस वक्त म्यूजिक कंपनियों के साथ मेरा झगड़ा हो गया था. बता दें एक वक्त ऐसा था जब, इस इंडस्ट्री में वो अकेला पड़ गए थें. लेकिन, फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) उनका साथ सहयोग करने के अपने फैसले पर पक्का थें.
हाल ही में Sonu Nigam ने इन फिल्मों में गाए गाने
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में, ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) मिशन मजनू (Mission Majnu) ‘शहजादा’ (Shehzada) जैसी फिल्मों के लिए कई गानें अपनी आवाज में गाए हैं. सोनू निगम ने बताया कि फिल्म ‘Laal Singh Chaddha’ में उन्हें गाना गाने का मौका मिला, सोनू निगम ने बताया की, इस फिल्म का निर्माता आमिर खुद थे, और इसलिए आमिर ने सोचा कि यह गाना मेरा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:- Upcoming TV Show: Bigg Boss 17 से लेकर Chaand Jalne Laga कई ऐसे टीवी शोज जो TRP में लायेंगे तूफान देखें List..