Bollywood

Shabana Azmi Kissa: जब अपनी माँ की वजह से ट्रेन के सामने कूद गई थीं शबाना आज़मी, चौकीदार ने बचाई जान….

When Shabana Azmi attempt suicide twice: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा शबाना आज़मी (Shabana Azmi) आज कल अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी भूमिकाएं निभाई हैं. शबाना आज़मी सामाजिक कार्य से भी जुड़ी हुई है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1973 से की थी. तब से लेकर आज तक वह लगातार बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. कहा जाता है कि शबाना आज़मी एक नामी खानदान से ताल्लुक रखती हैं. बावजूद इसके उन्होंने 2 बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी. क्या था पूरा किस्सा आइये आपको बताते है. (Bollywood Kissa)

Shabana Azmi
Shabana Azmi

बचपन से जिद्दी स्वभाव की थीं Shabana Azmi

शबाना आज़मी (Shabana Azmi) का जन्म 18 सितम्बर 1950 को हैदराबाद में हुआ था. उनकी माँ शौकत (Shaukat Azmi Shabana Mother) और पिताजी का नाम कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi) था. उनके पिता एक मशहूर उर्दू कवि और उनकी माँ एक मशहूर थियेटर आर्टिस्ट थी. कहा जाता है कि शबाना आज़मी बचपन से ही एक जिद्दी स्वभाव की थी. वह हमेशा ही अपने मन के मुताबिक काम किया करती थी. अपने इसी स्वभाव के चलते उन्होंने 2 बार आत्महत्या (attempt suicide twice) का प्रयास किया था. जब शबाना आज़मी 9 साल की थी तो वह एक गलतफहमी का शिकार हो गयी थी. एक बार उनके 6 साल के भाई बाबा आज़मी और शबाना स्कूल जा रहे थे.

Shabana Azmi ने की आत्महत्या की कोशिश

स्कूल जाने से पहले दोनों नाश्ता कर रहे थे. उनके भाई को शबाना से पहले स्कूल जाना था इसलिए उनकी माँ ने उनकी प्लेट में एक ब्रेड उठाया और उनके भाई को दे दिया. माँ ने शबाना से कहा कि बाबा (Baba Azmi) की बस जल्दी आ जायेगी और ब्रेड अभी मंगवाये है तुम तब खा लेना. अपनी माँ के व्यवहार से शबाना को लगा कि माँ उनसे ज्यादा भाई बाबा आज़मी से ज्यादा प्यार करती हैं. वह अपनी माँ से खफा होकर रोते-रोते स्कूल चली गयी थी. अपनी माँ की इस बात को लेकर उनके अंदर इतना गुस्सा था कि स्कूल की साइंस लैब में जाकर उन्होंने कोपर सल्फ़ेट की गोली खा ली थी.

उन्हें सल्फर की गोली खाते हुए स्कूल के चौकीदार ने देख लिया था. तभी चौकीदार ने तुरंत उनकी टीचर को बताया. तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तभी उनकी जान बच पाई थी.

जब माँ ने Shabana Azmi को निकाल दिया था घर से

इस घटना के कुछ सालों के बाद उनकी जिद्द से परेशान होकर उनकी माँ ने उन्हें घर से निकल जाने को कह दिया था. इस बात से दुखी शबाना गुस्से में घर से निकाल गयी और ट्रेन के आगे जाकर कूद गयी थी. हालांकि उनके साथ उनकी एक सहेली थी. उनकी सहेली ने उनको बचा लिया. साल 1973 में वह अपने परिवार के साथ मुंबई आ गयी. मुंबई आकर उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक और निर्माता ख्वाजा अहमद अब्बास से हुई थी. उन्होंने शबाना आज़मी को अपनी फिल्म ‘फासले’ में कास्ट किया. जब वह फासले फिल्म की शूटिंग कर ही रही थी. तभी उन्हें अंकुर फिल्म के लिए ऑफर आया. उनकी फिल्म अंकुर ‘फासले’ से पहले ही रिलीज हो गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

 

काफी विवादों से भरी रही Shabana Azmi की जिन्दगी

शबाना की यह फिल्म सुपरहिट हुई. शबाना आज़मी (Shabana Azmi) अपनी इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में अपना लोहा पहले ही मनवा चुकी थी. अब वह सभी निर्देशकों के लिए पहली पसंद बन गयी थी. शबाना आज़मी ने इसके बाद एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया. उन्ही में से उनकी एक फिल्म ‘स्वामी’ थी. जिस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया. हालांकि साल 1996 में आई शबाना आज़मी की फिल्म ‘फायर’ की वजह से वह काफी विवादों में भी घिर गई थी.

दरअसल फिल्म में शबाना और नंदिता दास (Shabana Azmi kiss controversy) ने किसिंग सीन दिया था. यह फिल्म सम्लेंगिक संबंधों पर आधारित थी. जबकि यह भारत में स्वीकार्य नही था. जिसकी वजह से उन्हें बहुत विवादों का सामना करना पडा था.

अफ्रीकी राष्ट्रपति के किस करने पर मच गया था हंगामा

एक बार शबाना आज़मी 1993 में अफ्रीका के शहर Cape Town में आयोजित हुए एक सम्मान-समारोह में शिरकत करने पहुंची थी. इस इवेंट में अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला भी पहुंचे थे. शबाना आज़मी से मिलते वक्त नेल्सन मंडेला ने उन्हें गाल पर किस कर लिया था. जब किसिंग सीन की फोटो सामने सामने आई तो शबाना आज़मी फिर से विवादों में घिर गयी थी. हिंदुस्तान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया था. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को शर्मसार किया है.

कई एक्टर संग रहे थे शबाना के अफेयर

बॉलीवुड में जितनी चर्चा उनकी फ़िल्मों के लिए थी उतनी ही चर्चा उनके अफेयर की भी रहीं है. उनका पहला क्रश शशि कपूर (Shashi Kapoor) था. शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने शशि कपूर के साथ Fakhira फिल्म में भी काम किया था. इसके बाद उनका नाम निर्देशक शेखर कपूर के साथ भी जुड़ा. शेखर कपूर से ब्रेकअप के बाद उनकी मुलाकात जावेद अख्तर से हुई. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) उनके घर उनके पिता से मिलने आया करते थे. तभी उनकी बात जावेद अख्तर से हुई. शबाना आज़मी जावेद अख्तर से प्यार करने लगी थी. जावेद अख्तर पहले से ही शादीशुदा थे. उन्होंने अपनी पहली पत्नी हनी इरानी से तलाक लेकर 1984 शबाना आज़मी से शादी कर ली थी.

हालांकि शबाना के माता पिता नही चाहते थे कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा शख्स से शादी करे लेकिन शबाना की जिद्द के आगे माँ-बाप मान गये. हालांकि शबाना आज़मी की अपनी कोई संतान नही है. आज शबाना आज़मी अपने पति जावेद अख्तर के साथ रह रही हैं.

यह भी पढ़े:- Amjad Khan Kissa: जब अमजद खान फिल्म सेट पर लेकर पहुंचे गए थे भैंस और फिर जो हुआ….

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *