Bollywood

Director Siddique Death: ‘बॉडीगार्ड’ के डायरेक्टर का 63 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि…

South Director Siddique Death: साउथ के फेमस डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल (Siddique Ismail) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 8 अगस्त 2023 को 63 साल ​की उम्र में सिद्दीकी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिद्दीकी इस्माइल सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ समेत कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. सिद्दीकी के परिवार उनकी पत्नी सजिता, बेटियां सुमाया, सारा और सुकून, उनके दोस्तों, के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं.

Siddique
Siddiqu and Salman Khan

दिल का दौर पड़ने Siddique का अस्पताल में हुआ निधन…

डायरेक्टर सिद्दीकी को 7 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल पहुंचने तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टर्स ने उनको बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. बता दें, सिद्दीकी की रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उनके लिवर में भी परेशानी थी, और साथ ही उनका निमोनिया का भी इलाज चल रहा था.

सलमान खान की ‘बॉडीगार्ड’ का किया था निर्देशन

बता दें कि सिद्दीकी ने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ (Bodygaurd) निर्देशन किया था. इस फिल्म के मुख्य किरदार में सलमान खान (Salman Khan) नजर आए थे. इस फिल्म को तमिल वर्जन जिसका नाम ‘कवलन’ (Kaavalan) इसे भी सिद्दीकी ने ही निर्देशित किया था, जिसमें साउथ एक्टर विजय (Vijay) मुख्य किरदार में नजर आए थें.

जानें फिल्म निर्माता Siddique के करियर बारे में..

साउथ डायरेक्टर सिद्दीकी ने मलयालम सिनेमा में अपने दोस्त लाल के साथ एक सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री किए थे. सिद्दीकी और उनके दोस्त दोनों ने एक ही साथ फिल्म निर्देशन की शुरुआत की थी. साल 1989 आई फिल्म ‘कालातीत कॉमेडी रामजी राव स्पीकिंग’ इसके बाद साल 1990 में ‘हरिहर नगर’ साल 1991 ‘गॉडफादर’ साल 1992 वियतनाम कॉलोनी’ साल 1993 ‘काबूलीवाला’ ऐसी कई हिट फ़िल्में दी हैं.

फिल्म निर्माता सिद्दीकी ने साउथ से लेकर बॉलीवुड में किया है नाम..

साउथ डायरेक्टर सिद्दीकी ने मलयालम, तमिल, तेलुगू के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. सिद्दीकी हिंदी सिनेमा की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ जिसमें सलमान खान (Salman Khan) के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म ‘बिग ब्रदर’ (Big Brother) (जो साल 2020 में रिलीज हुई थी) का निर्देशन कर चुके हैं.

ये फिल्म सिद्दीकी के आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म में अरबाज खान, (Arbaaz Khan) अनूप मेनन, (Anoop Menon) विष्णु उन्नीकृष्णन, (Vishnu Unnikrishnan) हनी रोज, (Honey Rose) मिर्ना मेनन,(Mirna Menon) चेतन हंसराज, (Chetan Hansraj) ने अहम भूमिका निभाई थी.

फिल्म निर्माता Siddique का अंतिम संस्कार..

फिल्म निर्माता सिद्दीकी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को सुबह से दोपहर तक एक इनडोर स्टेडियम में उनके दोस्त, परिवार, रिश्तेदारों के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा.

बता दें, निर्माता सिद्दीकी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने फिल्म निर्माता सिद्दीकी को एक ऐसे इंसान के रूप में याद कर कहा कि उन्होंने आम आदमी की लाइफ के मुद्दों को बहुत ही लोकप्रिय फिल्मों में काम कर के बदल दिया हैं. उन्होंने कहा सिद्दीकी की कला उनकी फिल्मों में दिखाई देती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्दीकी को कभी कोई भूल नहीं सकता.

यह भी पढ़े:- Don 3 Promo VIDEO: रणवीर सिंह की धांसू एंट्री और डायलॉग के साथ ‘डॉन 3’ का धमाकेदार प्रोमो रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *