Bollywood Kiss: पिता ने नहीं अपनाया, बॉडी शेमिंग की हुईं शिकार, ऐसी रहा अभिनेत्री Rekha का करियर…
Rekha Struggle Story: बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपनी लाइफ में उन्होंने कई परेशानियों के बावजूद भी कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं. आज भले ही रेखा स्क्रीन पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन आज भी फैंस उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दिवाने हैं. एक्ट्रेस आज भी काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. आइए जानते हैं रेखा के लाइफ से जुड़ी कुछ अनजान किस्से…
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 60, 70 और 80 कि दशक की अभिनेत्री रेखा बॉलीवुड कि खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक हैं. बॉलीवुड डीवा रेखा अपने लटकों-झटकों और खुबसुरत अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती हैं.
आज भी रेखा को किसी मंच पर या किसी भी पार्टी में नजर आती हैं तो, फैंस की नजरें और दिल थाम सा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की रेखा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत जबरदस्ती सिर्फ अपने फैमिली को सपोर्ट करने के लिए किया था. अगर नहीं तो, चलिए जानते हैं रेखा के लाइफ से जुड़ी इस कहानी के बारे में…
Rekha डेब्यू फिल्म
इसके बाद उन्होंने अपने करियर में लगभग 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस पिछले करीब चार पांच दशकों से फिल्मी दुनिया और स्क्रीन पर अपनी हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. 69 साल की उम्र में भी रेखा बेहद ही ग्रेसफुल तरीके से खुद को कैरी करती हैं.
आज भी एक्ट्रेस की खूबसूरती किसी भी पार्टी या अवॉर्ड शो में चार चांद लगा देती हैं. ग्लैमर और फैशन दुनिया में आज भी रेखा डीवा हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.
रेखा को कभी मई उनके पिता ने नहीं माना बेटी
करियर के शुरूआत में एक्ट्रेस तेलुगु इंडस्ट्री में बी और सी ग्रेड कि फिल्मों में भी काम करती किया, अगर उनके पिता चाहते तो फिल्म इंडस्ट्री में रेखा को बहुत ही आसानी से काम दिलवा सकते थें. मगर उन्होंने रेखा की मदद कभी भी किसी भी तरीके से नहीं किया. जिसकी वजह से एक्ट्रेस रेखा ने बच्चन से अपने पिता से नफरत करती थीं.
शोषण का शिकार हो चुकी हैं रेखा
एक्ट्रेस का इन स्टार्स के साथ नाम जुड़ चुका है
बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती थीं. एक वक्त ऐसा भी था जब एक्ट्रेस की लव लाइफ लोगों के लिए चर्चाओं का विषय बना रहता था.
बता दें, बॉलीवुड डीवा का कई अभिनेताओं के साथ जोड़ा गया था. रेखा और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लव स्टोरी के बारे में तो हर किसी को पता है. इसके अलावा साल 1984 में आई फिल्म जमीन आसमान (Zameen Aasmaan) के दौरान रेखा का नाम को-एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ भी जोड़ा गया था.
इतना ही नहीं साल 1990 में अभिनेत्री रेखा के पति मुकेश अग्रवाल (Mukesh Aggarwal) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को ‘नेशनल विलेन’ तक कहा गया था. अपनी जिंदगी में इतनी परेशानियों का सामन कर अभीनेत्री आज भी इंडस्ट्री में डटी हुई हैं.
रेखा टोटल नेट बर्थ…
बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा आज भले ही फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अक्सर वो ऑर्डर शोज और पार्टियों में नजर आ जाती हैं. लाइमलाइट से दूर होने के वाबजूद भी अभिनेत्री काफी शान और शौकत से अपनी लाइफ जी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई (Mumbai) के बांद्रा में रेखा के 100 करोड़ का अलिशान बंगला हैं.
रेखा मूवी लिस्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रेखा अपने करियर में ‘काम सूत्र ए टेल ऑफ़ लव’ (Kama Sutra: A Tale of Love), ‘सिलसिला’ (Silsila), ‘खून भरी मंग’ (Khoon Bhari Maang), ‘उमराव जान’ (Umrao Jaan), ‘आस्था इन थे जेल ऑफ़ स्प्रिंग’ (Aastha: In the Prison of Spring), ‘खूबसूरत’ (Khubsoorat),