Bollywood

Bollywood Kissa: एक सीन ने तोड़ दिया था जिगरी यार का रिश्ता, इस वजह आई Amitabh Bachchan-Rajesh khanna के बीच दूरियां…

Amitabh Bachchan-Rajesh Khanna Unknown Facts: हिन्दी सिनेमा के दो बड़े दिग्‍गज कलाकार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. आज भी दर्शक उनकी दमदार एक्टिंग के दिवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बीच दुश्मनी भी गहरी थी. चलिए जानते हैं दोनों सुपरस्टार कि दुश्मनी की वजह…

Amitabh Bachchan

फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया में कईं स्टार्स यारों का यार कहे जाते हैं. स्टार्स के बीच काफी गहरी दोस्ती भी होती हैं और वे लोग एक-दूसरे साथ काफी अच्छा बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. लेकिन यह भी एक सच है कि इस चकाचौंध भरी दुनिया में लोगों को दुश्मनों की कोई कमी नहीं होती है.

अक्सर फिल्मों की शुटिंग के दौरान लोग करीब आते हैं एक साथ काम करते हैं और देखते ही देखते एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं. इस वाबजूद भी कई स्टार्स ऐसे भी होते हैं जो अपने को-एक्टर को अपना प्रतिद्वंदी (Competitor) मानकर दुश्मनी के मैदान में नजर आते हैं. जो दोस्त से दुश्मनी पर उतर आते हैं. आज हम आपके सामने ऐसे ही दो बड़े महानायक कलाकारों की दोस्ती से दुश्मनी की कहानी को लेकर आए हैं.

Amitabh Bachchan के नाम से क्यों चिढ़ते थें Rajesh Khanna

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच भी दुश्मनी थी. बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता राजेश खन्ना अपने दोस्त अमिताभ बच्चन के नाम से काफी चिढ़ते थें. दरअसल अभिनेता राजेश खन्ना साल 1969 से 1971 तक लगातार करीब 15 सुपरहिट फिल्में दे चुके थें. राजेश खन्ना हिन्दी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार भी थें और अमिताभ बच्चन सीनीयर भी थें,

शुरुआती दिनों में इन दोनों स्टार्स एक-दुसरे के काफी अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते थें. फिल्म इंडस्ट्री में जब अमिताभ बच्चन एंट्री किए थें उस वक्त राजेश खन्ना एक सुपरस्टार बन चुके थें, लेकिन साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमक हराम’ (Namak Haraam) ने के दौरान दोनों के दुश्मनी पैदा हो गई थी. दरअसल इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डेथ लास्ट के सीन में होने वाला था, लेकिन अभिनेता राजेश खन्ना ऐसा नहीं चाहते थें.

यह भी पढ़े:-Parveen Babi: जब Amitabh Bachchan को कोर्ट तक ले गई थी परवीन बाबी! लगाया था किडनैप करने का आरोप जानें पूरा किस्सा…

वो जिद पर अड़ गए, उनका मानना था कि फिल्म में जो कैरेक्टर लास्ट में मरता है, दर्शक के दिलों में वहीं कैरेक्टर बस जाता है. दर्शक उसी कैरेक्टर को उसी स्टार्स को पंसद भी करते हैं और प्यार भी लुटाते हैं. राजेश खन्ना चाहते थें कि इस फिल्म के अंत में उनकी डेथ सीन दिखाया जाए और उनके जिद पर मेकर्स ने बिल्कुल वैसे ही किया. क्योंकि उस वक्त राजेश खन्ना एक बड़े सुपरस्टार थें.

अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना
अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना

जिसकी वजह से फिल्म मेकर्स ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने उनकी बात मानने पर मजबूर हो गाए थें. मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमेरक्स में कुछ बदलाव किया और राजेश खन्ना को इस फिल्म में मरते हुए का सीन दिखाया गया और अमिताभ बच्चन को उनकी मौत का बदला लेते हुए नजर आए. अभिनेता राजेश खन्ना के कहने पर मेकर्स ने वैसे ही काम किया जैसा राजेश खन्ना चाहते थें.

अभिनेता राजेश खन्ना ने अपने जिद के चक्कर में अमिताभ बच्चन से नाराजगी मोल ले लिए थें. वहीं दुसरी तरफ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी और इस में राजेश खन्ना के किरदार से ज्यादा दर्शकों ने अमिताभ बच्चन के किरदार को पंसद किया, लोगों ने अमिताभ बच्चन के किरदार को काफी तारीफ भी किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को शौहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था.

राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन
राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन

जिसके बाद राजेश खन्ना एक बार फिर अमिताभ बच्चन से चिढ़ने लगे और उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा काम न करने का फैसला किया, और वे दोनों एक साथ कोई भी फिल्म नहीं किया, फिल्म में एक सीन की वजह से राजेश खन्ना अपनी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती को खत्म कर ही लिए थें, इसके साथ ही जो तारीफें और लाइमलाइट हासिल करना चाहते थें, वो भी राजेश खन्ना को इस फिल्म से नहीं मिले था.

अमिताभ बच्चन- राजेश खन्ना फिल्म लिस्ट

भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन- राजेश खन्ना करियर में फिल्म ‘राम तेरे कितने नाम’ (Ram Tere Kitne Nam), ‘आनंद’ (Anand), ‘गुड्डी’ (Guddi), ‘बावर्ची’ (Bawarchi), ‘फिल्म ही फिल्म’ (Film Hi Film), और ‘नमक हराम’ (Namak Haraam) जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े:-Gurucharan Singh: ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ फेम गुरुचरन सिंह 4 दिन से लापता, फोन स्विच ऑफ, FIR दर्ज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *