Mahira Khan Disease: Shah-Rukh Khan की फिल्म Raees की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित! बीमारी की वजह जान रह जायेंगे हैरान…
Mahira Khan Suffering From Bipolar Disorder: पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) माहिरा खान (Mahira Khan) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘रईस’ (Raees) में नजर आई थी. उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद वह डिप्रेशन में चली गईं थीं. एक्ट्रेस माहिरा खान ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार डिप्रेशन जैसी बिमारी को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया की वो इस बिमारी से जुझ रही हैं. ये बिमारी एक्ट्रेस को साल 2016 के उरी हमले के बाद से शुरू हुई है. करीब पिछले 6-7 साल से एक्ट्रेस महिरा खान दवाईयां ले रही हैं.
महिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस में एक हैं. उन्होंने कई पाकिस्तान शोज में काम किया हैं. लोग महिरा खान को बहुत पंसद करते हैं. उन्हें इंडिया से भी काफी प्यार मिलता हैं. साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ (Raees) में लीड रोल करते नजर आई थीं. महिरा खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक वक्त ऐसा आया था. जब उन्होंने अपनी दवाइयों को बंद करने का फैसला किया थीं. एक्ट्रेस महिरा खान ने बताया कि ये बिमारी तब उभरी जब उन्हें ‘रईस’ (Raees) के बाद भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था. उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थें.
‘बाइपोलर डिसऑर्डर’ का शिकार हो गई थी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस महिरा खान (Mahira Khan) ने बताया कि “मुझे पैनिक अटैक (Bipolar Disorder) आने अचानक से शुरू हो गये थे.” उस वक्त मैं बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म की शूटिंग कर रही थी. सब कुछ बिल्कुल सही चल रहा था. लेकिन उसी समय मुझे अचानक अटैक आना शुरू हुआ था. दरअसल, साल 2016 में उरी हमले के बाद से सब कुछ राजनीतिक स्तर पर बदल गया था. हमें भारत में आना बैन कर दिया गया था. उस वक्त मेरे लिए ये सब कुछ बहुत ही ज्यादा ड्रिप्रेसिंग हो गया था. वो एक ऐसा वक्त था, जब लोग मेरे खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे थें और फोन कॉल्स पर मुझे धमकियां मिल रहीं थी.
View this post on Instagram
फिल्म Raees के बाद Mahira Khan आने लगे पैनिक अटैक..
रईस एक्ट्रेस महिरा खान ने कहा “मैं अपनी फिल्म की प्रमोशन भी नहीं कर पाई थी, “मैं चाहती थी कि फिल्म ‘रईस’ (Raees) मेरे देश पाकिस्तान में भी रिलीज हो. मुझे पता था कि लोग मेरी और शाहरुख खान की जोड़ी को खुब पसंद करेंगे. अगर फिल्म रिलीज होती तो लोग मेरी फिल्म ‘रईस’ (Raees) को सिनेमाघरों में जरूर देखने के लिए आते लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और ये सब कुछ मेरे लिए बहुत ही डिप्रेंसिंग था. उस वक्त मेरी एंग्जाइटी और सालों पुराना डिप्रेशन बाहर आने लगा था. वो टाइम मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरा था. मैं रात-रात भर सो नहीं पाती थी, मुझे पैनिक अटैक आने लगे थे.