Nitin Desai Commit Suiside: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या…
‘Lagaan’ Film Art Director Nitin Desai death: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर (National Award winning Art Director) नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant desai) ने सुसाइड कर अपने जीवन को खत्म कर लिया है. उनकी इस खबर को सुनकर हर कोई सदमे में है. खबरों के मुताबिक आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर का मुंबई के कर्जत में अपना स्टूडियो था. उन्होंने अपने स्टूडियो में ही उन्होंने अपने जीवन को खत्म कर लिया है. मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की उम्र 58 वर्ष थी.
बताया जा रहा है कि नितिन देसाई Nd Studio के मालिक थे. यहीं पर 2 अगस्त की सुबह 4 बजे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. कर्जत में बने नितिन देसाई के एनडी स्टूडियो के कर्मचारियों ने नितिन देसाई के शव को देखा था.
नितिन देसाई ने इन बड़ी फ़िल्मों के लिए किये हैं सेट तैयार
अपने 20 साल के करियर में नितिन देसाई ने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे अनुभवी फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर चुके हैं. 1942: ए लव स्टोरी, देवदास (2002), लगे रहो मुन्ना भाई (2006) और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010) जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के सेट नितिन देसाई ने तैयार किये थे. नितिन देसाई ने आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में आर्ट डायरेक्शन किया था. यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी.
Nitin Desai नेशनल अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित
वह ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (2008) के लिए भी सेट तैयार कर चुके हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्शन के लिए 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से भी नवाजा जा चुका है. नितिन देसाई को बाबा साहेब आम्बेडकर, हम दिल दे चुके सनम, लगान और देवदास में किये गये अपने काम के लिए राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं.
View this post on Instagram
Nitin Desai के स्टूडियो में हो चुकी है इन फ़िल्मों की शूटिंग
2005 में, नितिन देसाई ने कर्जत में एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी. यह स्टूडियो 52 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. नितिन देसाई के ND स्टूडियो में ट्रैफिक सिग्नल, जोधा अकबर की शूटिंग हो चुकी है. फ़िल्मों के अलावा रियलिटी शो बिग बॉस की शूटिंग भी हो चुकी है. नितिन देसाई एकटिंग में भी हाथ अजमा चुके हैं. वह बॉलीवुड फिल्म ‘दाउद’ और मराठी फिल्म ‘हैलो जय हिंद!’ में एकटिंग कर चुके हैं. उन्होंने इन फ़िल्मों का निर्देशन भी किया था.
पिछले महीने की शुरुआत में, नितिन देसाई ने गणेश चतुर्थी त्योहार के मौके पर अपने स्टूडियो में पूजा की थी. वह मुंबई के फेमस गणपति मंडल लालबागच्या राजा के लिए पंडाल सजावट पर भी काम कर रहे थे. नितिन देसाई महाराणा प्रताप पर बन रहे एक नए शो में भी बिजी थे. इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला था.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे नितिन देसाई
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के अनुसार उनके एक करीबी दोस्त ने बताया कि नितिन की आर्थिक हालत ठीक नही थी. वह अक्सर उनसे बात करके उन्हें समझाते थे. उनके दोस्त ने उन्हें नए सिरे से शुरुआत करने की भी सलाह दी थी. उनके दोस्त ने नितिन की मौत से एक दिन पहले ही उनसे बात की थी. बताया जा रहा है कि नितिन देसाई करीब 252 करोड़ रुपए के कर्ज में थे. जिसकी वजह से वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे.
Editor