Laapataa ladies Review: दमदार स्टोरी, जबरदस्त किरदार से भरपूर है Kiran Rao की ‘लापता लेडीज’, जीत लेंगी आपका दिल…
Laapataa ladies Review In Hindi: किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa ladies) इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. ये फिल्म सामाजिक मुद्दे पर अधारित है. जो गांव इलाके से शुरू होती है. वहीं आज ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप भी अपने फैमिली या फ्रेंड्स के साथ ये फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो, पहले रिव्यू पढ़ लिजिए….
मूवी रिव्यू: Movie Review
मूवी: लापता लेडीज
रेटिंग: 3.5 out of 5 Star
स्टार-कास्ट: नितांशी गोयल (Nitanshi Goel), प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta), स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastava), रवि किशन (Ravi Kishan), छाया कदम (Chhaya Kadam), गीता अग्रवाल (Geeta Aggarwal Sharma)
निर्देशक: किरण राव (Kiran Rao)
निर्माता: आमिर खान (Aamir Khan)
लेखक: स्नेहा देसाई (Sneh Desai, बिप्लव गोस्वामी (Biplab Goswami)
रिलीज डेट: 01 मार्च, 2024
प्लेटफॉर्म: बॉक्स ऑफिस
भाषा: हिंदी (Hindi)
किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन तले बनकर तैयार हुई है. आमिर खान के प्रोडक्शन हाऊस में बनी किरण राव की ‘लापता लेडीज’ आज यानी 1 मार्च 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुका है. दमदार स्टोरी और कॉमेडी से भरपूर तड़का के साथ फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों के सामने पेश किया है.
View this post on Instagram
ये फिल्म दो नई-नवेली दुल्हन की सटोरी पर अधारित हैं, ये दोनों नई-नवेली दुल्हन अचानक लापता हो जाती हैं. बता दें, इस फिल्म भोजपुरी के फेमस एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं. पढ़िए किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ की हिन्दी रिव्यू…
Laapataa ladies स्टोरी
किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्टोरी दो नई-नवेली दुल्हन की स्टोरी है. ये स्टोरी ग्रामीण इलाके पर अधारित है. ‘लापता लेडीज’ की स्टोरी अनजाने में अदला-बदली हुई नई-नवेली दुल्हन की है. शादी करके दो एक ट्रेन में दो जोड़े बैठकर आ रही होती, जब ट्रेन एक स्ट्रेशन पर रूकती है तो दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) सो रही अपनी पत्नी फूल कुमारी (नितांशी गोयल) को अपने स्टेशन पर उतारता है.
जिसके बाद वो दुल्हन दीपक के साथ स्टेशन पर साथ उतर जाती है. जब ये कपल अपने घर पहुंचते हैं तो, घर कई रस्मों होती है. और उन रस्मों के दौरान पता चलता है कि दुल्हन अदला-बदली हो गई है. दीपक और उसके परिवार बदली दुल्हन देखकर हड़बड़ा जाता हैं. ये अंजाने में अदला-बदली हुई दुल्हन अपना नाम पुष्पा (प्रतिभा रांटा) बताती है.
लापता लेडीज स्टार-कास्ट एक्टिंग
फिल्म लापता लेडीज में कोई भी बड़ा स्टार्स नजर आए हैं. इस फिल्म में कलाकार नए हैं. नितांशी गोयल ने फूल कुमारी के किरदार में नजर आई है. एक्ट्रेस नितांशी गोयल मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनकी एक्टिंग को देखकर ये ऐहसास ही नहीं होगा की वो नई एक्ट्रेस हैं. प्रतिभा रांटा (पुष्पा) के किरदार में नजर आ रहो हैं.
उन्होंने अपने एक्टिंग से इस किरदार में जान डाल दी है. प्रतिभा रांका की एक्टिंग इतनी परफेक्ट हैं की उनको देखकर ये बिल्कुल भी ऐहसास नहीं होगा कि एक्टिंग कर रही हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. वहीं दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) किसी से कम नहीं है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में जान डाल दिए हैं.
लापता लेडीज म्यूजिक
नितांशी गोयल (Nitanshi Goel), प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) और स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastava) फिल्म लापता लेडीज में राम संपत (Ram Sampath) का म्यूजिक ने इस बेहतरीन फिल्म में और शानदार बना दिया है. इस फिल्म में हर एक सॉन्ग सिचुएशन के अकॉर्डिंग फिट किया गया हैं. कुल मिलाकर आमिर खान औरकिरण राव की फिल्म बेहद ही खुबसूरती से पेश किया गया है. ये फिल्म आप जरूर देखिए. फिल्म लापता लेडीज आपको बहुत कुछ दे जाएगी.