Bollywood

Kangana Ranaut Viral Tweet: कंगना ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुब्रमण्यन स्वामी को दिया जवाब, कहा-सर मैं केवल एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि……

Kangana Ranaut reply to Subramanian Swamy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘कंगना रनौत’ (Kangana Ranaut) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपनी बात बेखौफ होकर रखती हैं, ‘कंगना रनौत’ जो महसूस करती हैं उसे लोगों तक पहुंचाती हैं. वह यह नहीं सोचती हैं कि इसका परिणाम क्या होगा. हाल ही में राज्यसभा के पूर्व सांसद (Former Member of Rajya Sabha) सुब्रमण्यन स्वामी (Subramanian Swamy) ने एक्ट्रेस ‘कंगना रनौत’ (Kangana Ranaut) के Y-प्लस सुरक्षा पर सवाल उठाये हैं. सुब्रमण्यन स्वामी ने प्रश्न पूछा कि क्या बॉलीवुड स्टार को इतनी भारी सुरक्षा की ज़रूरत होती है.

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

‘सुब्रमण्यन स्वामी’ को Kangana Ranaut ने दिया जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर कहा कि “मैं बस एक बॉलीवुड स्टार नहीं हूँ बल्कि एक बेबाक नागरिक भी हूं, जो किसी भी मुद्दों पर अपनी राय रखती है. मैं महाराष्ट्र में राजनीतिक दुश्मनी का निशाना बन चुकी हूं”. साथ ही कंगना ने कहा “मेरी कुर्बानी कर वहां के लोग राष्ट्रवादी सरकार बना सकते थे. मैंने टुकड़े टुकड़े गैंग के बारे में बात की मैं खालिस्तानी संगठनों की भी कड़ी निंदा करती हूं. मैं एक फिल्ममेकर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हूं”.

 

साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि मेरी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में ऑपरेशन ब्लूस्टार भी शामिल है. जिससे मेरी जान को खतरा है. इसलिए मैंने अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने का अनुरोध किया है. क्या इसमें कुछ गलत है सर”?  अपने ट्वीट के जरिये कंगना ने देश के नागरिकों को भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा “सत्यमेव जयते आपके देश भक्ति और सच्चाई के लिए लड़ने का समय है. हमें मिलकर देश को अधिक शक्तिशाली और सुरक्षित बनाना होगा”.

 

सुब्रमण्यन स्वामी ने उठाए सवाल Kangana Ranaut की सुरक्षा पर सवाल

Subramanian Swamy
Subramanian Swamy

हाल ही में, पूर्व सांसद ‘सुब्रमण्यन स्वामी’ (Subramanian Swamy) ने एक ट्वीट किया था कि “SPG (Special Protection Group) को पता है और SPG ने उसकी (कंगना) हर एक्टिविटी का रजिस्टर भी बना रखा है मुझे हैरानी है कि क्यों, बॉलीवुड सितारों पर नज़र रखना SPG का कोई काम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके (कंगना) मामले में, एक विशेष छूट पर उन्हें हाई लेवल की सुरक्षा प्रदान की गई है”.

अभिनेत्री की सुरक्षा में तैनात है 11 सीआरपीएफ के जवान

दरअसल, साल 2020 में भारत सरकार ने अभिनेत्री ‘कंगना रनौत’ (Kangana Ranaut) को दी जाने वाली Y plus सुरक्षा को मंजूरी दी थी. भारत सरकार गृह मंत्रालय ने खतरों को भापते हुए फैसला कर अभिनेत्री को तीन जवान और दिए थे. अब कंगना के सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की संख्या 11 हो चुकी हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत राजनीतिक माहौल की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.

यह भी पढ़े:- TMKOC: ‘तारक मेहता’ में फिर दिखेंगी Disha Vakani, असित मोदी ने ‘दयाबेन’ को लेकर किया ये खुलासा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *