Bollywood Stars Marriage: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से लेकर टीवी के इन सितारों ने मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों से रचाई है शादी….
Bollywood shadi in Tample: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सितारों ने हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग छोड़कर बिलकुल सिंपल तरीके से मंदिर में शादियां रचाई हैं. भारतीय संस्कृति में शादियों का रीति-रिवाज़ों से गहरा रिश्ता है. शादी किसी पूजा-पाठ से कम नहीं होती है. शादी के महीनों पहले से लोग तैयारियों में जुट जाते है. शादी एक ऐसा मौका होता है जहां लोग दिल खोल कर खर्च करते है. अगर हम अपने चहेते सेलिब्रिटीज की बात करे तो उनकी भी शादियां धूम-धाम से होती है. जिसे लोग वर्षों तक याद रखते है.
हालांकि कुछ ऐसे भी सेलिब्रिटीज है. जिन्होंने ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग छोड़कर मन्दिर में जाकर बहुत ही साधारण तरीके से शादी रचाई है. आइये जानते हैं उन सेलेब्रिटीज के बारे में…
Bollywood Shadi संजय दत्त और मॉडल रिया पिल्लई
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने माधुरी दीक्षित से रिश्ता टूटने के बाद दूसरी शादी मॉडल रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के साथ साल 1998 में की थी. रिया से मुलाकात के वक्त संजय दत्त जेल में बंद थे क्योंकि उन पर मुंबई में हुए बम धमाके के आरोप थे. उस समय वह उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी रही. उन्होंने यह शादी बहुत ही साधारण और रीति-रिवाज़ों के साथ महालक्ष्मी के मंदिर में शादी की थी.
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ
टार्जन के हीरो रह चुके वत्सल सेठ (Vatsal Seth) ने एकता कपूर के शो ‘एक हसीना थी’ नेगेटिव भूमिका निभाई थी. वह अभिनेत्री इशिता दत्ता (Ishita Dutta) संग साल 2017 में शादी के बन्धन में बंध गये थे. उन्होंने जुहू के ‘इस्कॉन मंदिर’ में बहुत ही सिंपल तौर-तरीक़े से बंगाली रीति-रिवाज़ों का सम्मान करते हुए यह शादी रचाई थी.
गीता बाली शम्मी कपूर (Bollywood Shadi)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) और अभिनेत्री गीता बाली (Geeta Bali) की मुलाकात साल 1955 फिल्म रंगीन रातें के दौरान हुई थी. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लग गये थे. फिल्म रंगीन रातें की रिलीज के 4 महीने बाद ही दोनों ने मुंबई के बाणगंगा मंदिर में बहुत ही साधारण तरीके से शादी की ली थी.
(श्रीदेवी और बोनी कपूर) Bollywood Shadi
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने साल 1996 में एक मंदिर में गुपचुप तरीके शादी की थी. उनकी यह शादी बहुत ही सिंपल थी. बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे. उन्होंने श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को धोखा दिया था. उस समय श्रीदेवी पर भी घर तोड़ने के आरोप लगे थे.
(ईशा देओल और भरत तख्तानी) Bollywood Shadi
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने 29 जून साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के साथ साथ फेरे लिए थे. इन दोनों की शादी दक्षिण रीति रिवाज़ों के साथ की गई थी. क्योंकि शादी के मंडप को नारंगी और हरे रंग से सजाया गया था. दोनों की शादी जुहू के इस्कॉन मंदिर में हुई थी.
Bollywood Shadi दिव्या खोसला-भूषण कुमार
टी-सीरिज के मालिक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने 13 फ़रवरी साल 2005 में एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya Khosla) के साथ जम्मू के प्रसिद्ध मंदिर मां ‘वैष्णो देवी’ के मंदिर में शादी की थी. दिव्या खोसला पहले एक अभिनेत्री रह चुकी हैं. शादी के बाद वह एक फिल्म निर्माता और निर्देशक बन गई थी.
View this post on Instagram
कविता कौशिक और रोनित बिस्वास
एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानि अभिनेत्री कविता कौशिक (Kavita Kaushik) रोनित बिस्वास (Ronit biswas) संग साल 2017 में शादी के बंधन में बंध गई थी. दोनों केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में शादी करके हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे.
मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी
फिल्म निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) और अभिनेत्री उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) ने साल 2013 में जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी. इन दोनों की मुलाकात फिल्म जहर के दौरान हुई थी. 9 साल रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. कपल की आज एक बहुत खूबसूरत बेटी भी है.
रेणुका शहाणे-आशुतोष राणा
अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने बॉलीवुड के मशहूर खलनायक आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) से दूसरी बार शादी थी, इन कपल ने भी अपनी शादी को बहुत ही सिंपल तरीके से मंदिर में की थी.
Editor