Ayushmann Khurrana Birthday Special: कभी पैसा कमाने के लिए ट्रेन में गाना गाते थे ‘आयुष्मान खुराना’! आज नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान…
Ayushmann Khurrana Used To Sing In Train Coaches: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वह अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिल पर राज करते हैं. आज आयुष्मान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह ट्रेन में गाना गाकर पैसा कमाते थे. आज 14 सितम्बर को आयुष्मान खुराना का बर्थडे है. चलिए उनके Birthday Special में जानते हैं आयुष्मान के जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…
आयुष्मान खुराना का फैमली बैकग्राउंड…
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को एक मिडिल क्लास फैमिली में चंडीगढ़ में हुआ था. आयुष्मान खुराना पिता एक ज्योतिष थे और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं. आज उनके भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी एक एक्टर हैं. आयुष्मान खुराना ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की है. पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली में बतौर आरजे (RJ) अपने करियर की शुरुआत की थी.
ट्रेन में गाना गा कर पैसे कमाते थे Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना बतौर एक्टर काम करने से पहले ट्रेन में गाना गाकर अपना जादू बिखेर चुके हैं. इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में किया था. आयुष्मान खुराना अपने स्ट्रगल के दिनों (Struggling Days) में ट्रेन में अपने दोस्तों के साथ आते-जाते गाना गाते थे, और लोग उनके गाने को इतना पसंद करते थे कि उन्हें खुशी-खुशी पैसे दे देते थे. उन्होंने बताया कि ट्रेन के टीसी भी उनसे ये बात कहते थे कि आपके गाने की ट्रेन में काफी डिमांड है. लोग आपके गाने को सुनकर बहुत खुश हो जाते थे. जिससे आयुष्मान खुराना अपनी छोटी मोटी कमाई कर लेते थे आज एक्टर अपनी मेहनत के दम पर आज वह करोड़ो के मालिक हैं .
View this post on Instagram
फेमस रियलिटी शो के विनर बन चुके हैं Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना ने आरजे बनकर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने एक सिंगिंग शो में भी हिस्सा लिया था, लेकिन उस शो में वह शो के जजों को कुछ खास इम्प्रेस नही कर पाए थे और शो से बाहर हो गये थे. उसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ अपने कदम बढ़ाए और रियलिटी शो ‘रोडीज सीजन 2’ (Roadies season 2) का हिस्सा बने. इस सीजन में आयुष्मान खुराना विनर बनकर ही बाहर आये थे. इसके बाद आयुष्मान खुराना ने एमटीवी के कई शो होस्ट किए. लेकिन वो लाइमलाइट में उस वक्त आए, जब वो महज 17 साल की उम्र में एक चैनल के रियलिटी शो ‘पॉपस्टार’ (Popstar) का हिस्सा बने थे.
Ayushmann Khurrana की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म
आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) से की थी. इस फिल्म को शूजीत सिरकार (Shoojit Sircar) ने डायरेक्ट किया था. आयुष्मान खुराना ने अपनी पहली फिल्म से ही फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. इसके बाद आयुष्मान खुराना कई अलग-अलग किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगें और आज वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं.
View this post on Instagram
आयुष्मान की नेटवर्थ जानकर होश उड़ जाएंगे..
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने करियर में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज आयुष्मान खुराना एक फिल्म को करने के लिए करीब 10 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं. आज एक्टर अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रूपए है. वहीं उनकी कार कलेक्शन में कई लग्ज़ीरियस कारें हैं. उनके पास ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी कई कारें हैं. जिनकी कीमत करोड़ों रूपए में आती हैं.