Bollywood Kissa: सुपरहिट फिल्में करने के वाबजूद प्यार और परिवार के खातिर छोड़ा करियर, 2 बेटियों की बनीं मां, फिर पति ने छोड़ा…
Babita Kapoor Life Story: भारतीय सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जिनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दिवाने थें, 70’s के दशक की वो खूबसूरत अभिनेत्री, जिन्होंने अपनी करियर में कईं सुपरहिट फिल्में की और लेकर अपने करियर के पीक पर शादी कर ली और फिर फिल्म इंडस्ट्री और लाइमलाइट के दुनिया से हमेशा के लिए दुर हो गईं. ये कोई और नहीं बल्कि बबीता कपूर हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री बबीता कपूर ने अपने करियर में कईं फिल्में दी और अपनी किस्मत भी चमकाई, मगर अपने सक्सेस के बीच वो शादी के पवित्र बंधन में बंधी और अपने ससुराल वाले की वजह से फिल्मी दुनिया से हमेशा के लिए दुर हो गईं. बता दें, बबीता कपूर ने बहुत ही कम समय में कईं फिल्में की और दर्शकों के दिलों पर छा गईं. 70’s के दशक में लोग उनकी एक्टिंग और खुबसूरती के दीवाने थें. चलिए जानते हैं, बबीता कपूर के लाइफ से कई मजेदार किस्सा…
Babita Kapoor फिल्मी करियर…
भारतीय अभिनेत्री बबीता कपूर ने साल 1966 में आई फिल्म ‘दस लाख’ (Dus Lakh) से बॉलीवुड में डेब्यू की, इसके बाद उन्होंने ‘फर्ज’ (Farz), ‘हसीना मान जाएगी’ (Haseena Maan Jayegi), ‘किस्मत’ (Kismat), ‘राज’ (Raaz), ‘कल आज और खल’ (Kal Aaj Aur Kal), ‘अंजाना’ (Anjaana), ‘एक श्रीमान एक श्रीमती’ (Ek Shriman Ek Shrimati),
View this post on Instagram
‘तुमसे अच्छा कौन’ (Tumse Achha Kaun Hai), ‘औलाद’ (Aulad), ‘कब? क्यूं? और कहाँ?’ ?Kab? Kyoon? Aur Kahan?) जैसी कईं फिल्मों की हैं. उनका फिल्मीं करियर बेहद ही छोटा रहा क्योंकि शादी के बाद अभिनेत्री को किसी और अभिनेताओं के साथ काम करने की इजाजत मिली थी. जिसकी वजह से उन्होंने अपना फिल्मी करियर छोड़ दी और अपने घर परिवार और बच्चें में बिजी हो गईं.
यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: विदेश में शूट हुई ये पहली फिल्म, Raj Kapoor ने लगाए थें सब कुछ लगा दाव पर! और फिर जो हुआ..
बबीता कपूर मैरिज लाइफ
20 अप्रैल 1947 को सिंधी परिवार में जन्मी बबीता करीब 24 साल की उम्र में राज कपूर (Raj Kapoor) के बड़े बेटे रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) संग 6 नवंबर 1971 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गईं. शादी के बाद बबीता कपूर ने लगभग एक या दो फिल्मों में अपने पति रणधीर कपूर के साथ के साथ काम की और फिर हमेशा के लिए फिल्मीं करियर को अलविदा कह दिया.
इस शादी से बबीता कपूर ने दो बेटियों को जन्म दी, जिनका नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मशहूर अभिनेत्रीयों में शामिल एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor), मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) ने घर की बहू और बेटियों को फिल्मों इंडस्ट्री में काम करने से सक्त मना कर दिया था. लेकिन बबीता कपूर चाहती थीं कि जो सपना उन्होंने देखा वो अब उनकी बेटियां पूरा करेंगी और उन्होंने ठीक वैसा ही किया.
Karisma-Kareena Kapoor फिल्मी करियर
बबीता कपूर अपने पति रणधीर कपूर को तलाक लिए बिना अपनी बेटियों के साथ अलग रहने लगी थीं और साल 1991 में कपूर परिवार और बबीता कपूर की बेटी करिश्मा कपूर ने ‘प्रेम क़ैदी’ (Prem Qaidi) से डेब्यू की और देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं, करिश्मा कपूर का नाम 90’s के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रीयों में शामिल हो गया,
वहीं करीना कपूर साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ (Refugee) के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखीं और देखते ही देखते अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी को अपना दिवाना बनाए लिया. वाकई बबीता कपूर की दोनों बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री में आईं और छा गईं, दोनों का करियर सफल भी रहा और दोनों बहनों ने अपनी मां का सपना भी पुरा किया.
करिश्मा-करीना मैरिज लाइफ
बबीता कपूर और रणधीर कपूर उम्र हो चुकी है और उनकी देखरेख उनकी दोनों बेटियां करिश्मा और करीना करती हैं. वहीं रणधीर कपूर और बबीता कपूर को लेकर खबर है कि वे दोनों उम्र के इस पड़ाव पर साथ रहने लगे हैं, वे दोनों अक्सर मीडिया के सामने स्पोर्ट भी होते रहते हैं. करिश्मा कपूर और करीना कपूर सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं और वो दोनों अक्सर अपने पैरेंट्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर (Sunjay Kapur) की थीं, मगर साल 2016 में तलाक लेकर वो अलग वे दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए थें. वहीं करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) शादी के पवित्र बंधन में बंध गई थीं और वो अपने मैरिज लाइफ में बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें:-OTT: Mirzapur- Panchayat ही नहीं, कईं और वेब-सीरीज है छोटे शहर और गांव की स्टोरी पर आधारित, देखिए लिस्ट….