Bollywood

‘Swatantrya Veer Savarkar’ Movie: Ankita Lokhande की फीस को लेकर ये क्या कह गए प्रोड्यूसर….

Ankita Lokhande did not charge for Swatantrya Veer Savarkar: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) खुब सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म 22 मार्च को रिलीज हो गई है. इस फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लीड रोल में नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस फिल्म के लिए अंकिता लोखंडे ने कितनी फीस चार्ज की हैं. जिसका खूलासा फिल्म के प्रड्यूसर ने किया है.

Swatantrya Veer Savarkar

टेलीविज़न क्वीन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की पुरी कोशिश कर रही हैं. उन्होंने अपने करियर में शुरूआत कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika: The Queen of Jhansi) से इंडस्ट्री में डेब्यू की. इसके बाद साल 2020 में वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बागी 3’ (Baaghi 3) में नजर आई थीं. वहीं अब अंकिता लोखंडे फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस फिल्म के लिए अंकिता लोखंडे की फीस सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, चलिए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अंकिता ने कितना फीस चार्ज की हैं.

Swatantrya Veer Savarkar के अंकिता ने नहीं लिया फीस…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में टीवी क्वीन अंकिता लोखंडे ने रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने (यमुनाबाई) के किरदार में नजर आई हैं वहीं रणदीप हुड्डा (वीर सावरकर) के किरदार में नजर आए हैं. लेकिन इस फिल्म के एक्ट्रेस एक रूपए भी चार्ज नहीं की हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक 70 साल की महिला के किरदार को निभाई हैं. अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. वहीं अब फिल्म के रिलीज होने के बाद प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में काम करने के लिए एक रूपये भी फीस चार्ज नहीं की हैं.

संदीप सिहं ने कहा ये बात…

संदीप सिहं ने कहा, “मैं जब सीईओ के रूप में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ काम कर रहा था. उस वक्त मैंने ‘बाजीराव मस्तानी’ ‘राम-लीला’, ‘मैरी कॉम’, जैसे कई फिल्मों का को-प्रोड्यूसर किया था. उसी समय से मेरी एक दोस्त अंकिता थी जो मेरे उपर विश्वास करती थी. उन्होंने कहा सच कहूं तो अंकिता और कंगना इन्होंने मुझे कहा की तुमे डायरेक्ट बना चाहिए। इन्होंने कहा की जब तुम फिल्म बताओगे तो मैं ही एक्टिंग करूगी, लेकिन जब मैं ‘सफेद’ बना रहा था उस वक्त इन्हें अप्रोच किया था पर ये फिल्म में बिजी थीं. इसके बाद जब मैं फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ कर रहा था तो कोई मेरे इस फिल्म में काम करना नहीं चाह रहा था, उस वक्त फिर मैं अंकिता को अप्रोच किया और कहा की मैं एक फिल्म कर रहा हूं ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ और तुम्हें उस फिल्म में यमुनाबाई का किरदार प्ले करना होगा, इन्होंने एक कहा ठीक है लेकिन मैं इस फिल्म के एक रूपए भी चार्ज नहीं करूगी।

यह भी पढ़े:-The Family Star Trailer Out: सामने आया ‘द फैमिली स्टार’ की ट्रेलर, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है Vijay-Mrunal की फिल्म, Watch VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *