Bollywood

Flashback: जब Shahrukh Khan को मीडिया ने कह दिया था ‘दलाल’! एक्टर बोले- ‘जब मैं लड़की को…’

Shahrukh Khan Kissa: शाहरुख खान का सिक्का आज पूरी इंडस्ट्री में चलता है. शाहरुख को यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है. करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए किंग खान ने काफी मेहनत की है. आज हम आपको शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जब मीडियो ने उनके किरदार को ‘दलाल’ कह दिया था. जिसका शाहरुख को काफी बुरा लगा था और उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया था.

Shahrukh Khan

 

दरअसल, ये किस्सा साल 1997 का है, जब शाहरुख इंडस्ट्री में बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे थे. इस साल शाहरुख खान की 4 फिल्में रिलीज हुई थीं- ‘दिल तो पागल है’, ‘परदेस’, ‘कोयला’ और ‘यस बॉस’. इन चारों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख दिया था. इन चारों ही फिल्मों में शाहरुख बेहद ही अलग किरदार में नजर आए थे. हालांकि एक्टर को लेकर ये पूरा बवाल उनकी फिल्म ‘यश बॉस’ में उनके किरदार ‘राहुल’ को लेकर शुरू हुई थी.

Shahrukh Khan को मीडिया कह था दलाल 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

अजीज मिर्जा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘यश बॉस’ (Yws Boss) में शाहरुख खान के साथ जूही चावला (Juhi Chawla) बतौर एक्ट्रेस नजर आईं थीं. इसके अलावा फिल्म में आदित्य पंचोली, गुलशन ग्रोवर, रीमा लागू, जानी लीवर और कश्मिरा शाह जैसे किरदार भी लीड रोल में नजर आए थें. फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जिसका नाम राहुल होता है और वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सिर्फ बॉस की जी हुजूरी करता रहता है. फिल्म में कॉमेडी के साथ रोमांस का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया था जो कि दर्शकों को भी बेहद पसंद आया था.

‘यश बॉस’ ने बॉक्स ऑफिस किया था जबरदस्त बिज़नेस

‘यश बॉस’ मूवी ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर दिखाया था, जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 5 करोड़ रुपए ही था. लेकिन वहीं मीडिया ने फिल्म में मौजूद शाहरुख खान के किरदार ‘राहुल’ के ‘पिंप’ यानि दलाल कहकर ग्लोरीफाई कर दिया. इतना ही नहीं मीडिया ने यहां तक कह दिया कि राहुल का किरदार सिर्फ एक दलाल का है, जिसका फिल्म में भरपूर महिमामंडन किया गया है.

शाहरुख खान दिया था मुंहतोड़ जवाब

वहीं कुछ सालों बाद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए उन लोगों को करारा जवाब दिया जिन्होंने उनके ‘राहुल’ के किरदार को दलाल कहा था. एक्टर ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि ‘अगर मैं एक लड़की को छत से नीचे फेंक सकता हूं, तो दलाल की भूमिका क्यों नहीं निभा सकता? शाहरुख ने आगे यह भी कहा कि ‘हममें से कौन दलाल नहीं है? अगर आप मदर टेरेसा नहीं हैं तो आप अपने लिए जी रहे हैं.’ बता दें कि शाहरुख खान ने यहां छत से लड़की को फेंकने का उदाहरण अपनी फिल्म ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी को छत से धक्का देने वाले सीन के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें:-Parveen Babi Flashback Story: बेहद दर्दनाक थी परवीन बाबी की मौत, 3 दिन तक फ्लैट में पड़ी थी रही लाश, जानिए वजह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *