Bollywood

Throwback Bollywood: जब Sanjay Dutt चाकू लेकर भागे थें Padmini Kohlapure के पीछे, पिता Sunil Dutt ने किया था ये काम…

Sanjay Dutt-Padmini Kohlapure Untold Story: ग्लैमरस कि दुनिया में अक्सर बॉलीवुड के सितारें कई फिल्मों में एक साथ काम करते हुए अपने को-स्टार, डायरेक्टर, मेकर्स के बीच सितारों के कई तरह के खट्टे-मीठे किस्से होते रहते हैं. इन सितारों के बीच फिल्मों की शुटिंग के दौरान कभी तकरार तो कभी प्यार भरी अनुभव होते रहते हैं और इन्हीं तकरार के बीच कई सितारें फिल्म खत्म होने के बाद भी अच्छे दोस्त बन जाते हैं तो कई सितारें एक दूसरे से शख्त नफरत करने लगते हैं और ऐसा ही एक किस्सा है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kohlapure) और सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ‘विधाता’ की शूटिंग के दौरान की. आइए जानते हैं इस दिलचस्प किस्सा के बारे में…

Sanjay Dutt

बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का फिल्म ‘विधाता’ की शुटिंग के दौरान उनका अनुभव दोस्ती और दुश्मनी से भी अलग स्तर का रहा. दरअसल, एक बार अभिनेता संजय दत्त ने अपनी को-स्टार यानी एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ ऐसा व्यवहार किया था, कि डर के मारे एक्ट्रेस की चीख निकल गई थीं और संजय दत्त की इस हरकत ने वहां मौजूद हर इंसान को हैरानी में डाल दिया था. संजय दत्त ने एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के पीछे चाकू लेकर दौड़ गए थें. उनकी इस हरकत से उनके पिता को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.

Padmini Kohlapure के पिछे चालू लेकर दौड़ पड़े थें Sanjay Dutt…

बता दें, साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘विधाता’ (Vidhaata) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे और संजय दत्त के साथ संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), दिलीप कुमार (Dilip Kumar), शम्मी कपूर (Shammi Kapoor), अमरीश पुरी (Amrish Puri) समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थें. मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘विधाता’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई किया था. जिसकी वजह से न सिर्फ कलाकार बल्की डायरेक्टर और प्रोड्यूस का भी किस्मत चमका गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘विधाता’ जब रिलीज हुई थी उस वक्त संजय दत्त को नशे की लत की लग चुकी थी. इस बात का खूलासा संजय दत्त ने खुद कई बार अपने दिए गए इंटरव्यू में कर चुके हैं. संजय दत्त अक्सर शराब के नशे में ही रहते थें. ऐसी बीच फिल्म ‘विधाता’ की सक्सेस के बाद निर्माताओं ने एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में फिल्म के स्टार-कास्ट के साथ निर्माता और निर्देशक सभी लोग मौजूद थे. लेकिन नशे के हालत धुत संजय दत्त इस पार्टी काफी देर से पहुंचे थे.

पार्टी में जैसी ही संजय दत्त ने एंट्री लिया पार्टी का माहौल पूरी ही बदल गया था. खबरों की माने तो संजय दत्त जब पार्टी में पहुंचे और वहां उन्होंने हाथ में चाकू उठा लिया और सीधे अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के पास पहुंच गए. नशे की हालत में उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि वो खुद क्या कर रहे हैं. पार्टी में मौजूद लोगों के चेहरे पर रंग उड़ लगा था. संजय दत्त के हाथ में चाकू देखा पद्मिनी कोल्हापुरे डर गईं और जोर से चिल्ला कर वहां से भागने लगीं. एक्ट्रेस को ऐसे भागता देख संजय दत्त उनका पीछा करने लगे. वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी.

बुरी तरह भड़क गए थे सुनील दत्त

पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ पार्टी में हुआ ये खबर चारो ओर सुर्खियों का हिस्सा बन गई थी. संजय खान और पद्मिनी कोल्हापुरे का ये खबर जब संजय दत्त के पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) को मिलीं तो वो बुरी तरह भड़क उठे, उन्होंने अपने बेटे संजय दत्त को अपने पास बुलाया और उन्हें खूब डांट-लगाई. एक्ट्रेस के इस इनसिडेटनट को सुने के बाद सुनील दत्त अपने बेटे यानी एक्टर संजय दत्त को रिहैब भेजने का फैसला कर किया और उन्हेंने संजय दत्त को अमेरिका के रिहैब सेंटर में भर्ती करवा दिया था. इसके बाद संजय दत्त ठीक हुए, तभी वापस लौटे थें.

इन फिल्मों में एक आए हैं नजर

अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे और संजय दत्त ने एक साथ कई सुपरहिट मूवीज में काम कर चुके हैं. जिसमें ‘दो दिलों की दास्तां’ (Do Dilon Ki Dasttan), ‘विधाता’ (Vidhaata), ‘कुर्बानी रंग लाएगी’ (Qurbani Rang Layegi), ‘पानीपत’ (Panipat), ‘बेकरारी’ (Bekaraar) जैसी फिल्में शामिल है. इन फिल्मों के कई गाने आज भी लोगों के जुबान पर छाई रहती है.

यह भी पढ़ें:-Deepika Padukone Baby: Ganesh Chaturthi के अवसर पर दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म, Ranveer Singh के घर आई नन्हीं परी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *