Flashback Story: आखिर क्यों रेलवे-स्टेशन पर Prem Chopra को बोलना पड़ा था ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’, जानें क्या है ये दिलचस्प स्टोरी…
Prem Chopra Kissa: हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में जब भी विलेन के किरदार को याद किया जाता है तो, उस वक्त अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) का नाम एक बार जहन में जरूर आता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रेम चोपड़ा एक बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर ग्रे शेड कैरेक्टर ही दिए हैं. बड़े पर्दे पर प्रेम चोपड़ा की एंट्री उनकी एक्टिंग के साथ-साथ डायलॉग्स बोलने के अंदाज भी आज भी ऑडियंस के दिलों में छाई है. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं की एक बार प्रेम चोपड़ा की डायलॉग्स ने रेलवे मुसीबत भी बन गया था. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को कौन नहीं जानता, प्रेम चोपड़ा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज में काम कर चुके हैं. भले ही आज प्रेम चोपड़ा बड़े पर्दे से दुर हैं लेकिन अपनी एक्टिंग और डायलॉग्स की वजह से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं की साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉबी’ (Bobby) में प्रेम चोपड़ा को सिर्फ एक ही डायलॉग दिया गया था. लेकिन उस पुरी फिल्म में प्रेम चोपड़ा की एक डायलॉग ने ग्लैमरस इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि ऑडियंस के बीच काफी फेम मिला था. इस डायलॉग की वजह से प्रमे चोपड़ा ही नहीं बल्की रेलवे वालो को भी काफी मुसीबत का सामना करना पर गया था. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पुरी कहानी…
Prem Chopra का यह डायलॉग बना था मुसीबत…
बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा का सिर्फ एक डायलॉग से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी और ये डायलॉग था “प्रेम, प्रेम नाम है मेरा…प्रेम चोपड़ा”, ये डायलॉग साल 1973 में रिलीज हुई भारतीय सिनेमा के दिवंगत एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म ‘बॉबी’ (Bobby) में प्रेम चोपड़ा द्वारा बोला गया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थें.
View this post on Instagram
इस पुरी फिल्म में सिर्फ एक डायलॉग को लेकर प्रेम चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्टर राज कपूर से शिकायत की तो उस वक्त उन्होंने कहा कि तुम समझो प्रमे अगर यह फिल्म हिट हुई तो, तुम्हें पुरी दुनिया में एक पहचान मिलेगी, पुरी दुनिया तुम्हें तुम्हारे नाम से जानेगी, और राज कपूर का ये अंदाजा बिल्कुल सही साबित भी हुआ. क्योंकि जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो गई और लोगों के बीच प्रमे चोपड़ा को जबरदस्त फेम भी मिला. लेकिन उनकी इस शोहरत ने एक बार काफी समस्या खड़ा कर दिया था, जो सिर्फ प्रेम चोपड़ा को नहीं बल्की रेलवे वालो को भी झेलना पड़ा था.
हर रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
बता दें, एक बार फिल्म एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज’ (The Invincibles with Arbaaz Khan) के दूसरे सीजन में अभिनेता प्रेम चोपड़ा को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. उस शो में बातचीत के दौरान एक्टर प्रेम चोपड़ा ने फिल्म ‘बॉबी’ से जुड़ी कई किस्से शेयर करते नजर आए थें और उन्हीं में एक किस्सा ये भी था कि कैसे एक डायलॉग की वजह प्रेम चोपड़ा ही नहीं बल्कि रेलवे वालो को काफी परेशानी हुई थी. दरअसल, प्रेम चोपड़ा फिल्म बॉबी की कई मजेदार यादें शेयर करते हुए बताया कि कैसे जब वो ‘बॉबी’ की रिलीज के बाद एक बार ट्रेन से टसफर कर रहे थे, उस वक्त हर रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई थी.
जी हां, दरअसल, लोगों को पता चल गया था की ट्रेन में प्रेम चोपड़ा ट्रैवल कर रहे हैं तो लोगों के बीच उन्हें देखने के लिए जबरदस्त क्रेज हो गया था. हर स्टेशन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रखी थी. फास्ट ट्रेन होने के बावजूद भी हर रेलवे-स्टेशन स्टेशन पर उस ट्रेन को रोकना पड़ा था. इतना ही नहीं, हर रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन को रुकने के बाद प्रेम चोपड़ा को अपना लोगों के बीच अपना फेमस डायलॉग भी बोलना पड़ा था.
प्रेम चोपड़ा मूवी लिस्ट
अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार मूवीज में काम किया, इस लिस्ट में ‘बॉबी’ (Bobby) से लेकर ‘दिया और तूफ़ान’ (Diya Aur Toofan), ‘नागीन’ (Nagina), ‘अंधा कानून’ (Andhaa Kaanoon), ‘बेवफा से वफा’ (Bewaffa Se Waffa), ‘दो रास्ते’ (Do Raaste), ‘प्रेम रोग’ (Prem Nagar), ‘फूल बने अंगारे’ (Phool Bane Angaray), ‘फूल और अंगार’ (Phool Aur Angaar) समेत कई सुपरहिट मूवीज का नाम शामिल है. फैंस आज भी प्रेम चोपड़ा कि एक्टिंग के दिवाने हैं.
यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: जब Rishi Kapoor को स्मोक करता देख Raj Kapoor ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, जानें किस्सा…