Loki Season 2, Gadar 2, Mumbai Diaries से लेकर खुफिया तक इस हफ्ते कई धांसू फिल्में-वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं
खुफिया (Netflix) - 5 अक्टूबर, 2023 :-
तब्बू की फिल्म 'खुफिया' एक सस्पेंस-थ्रिलर है, जिसमें तब्बू एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं.
Gadar 2 (Zee5) - 6 अक्टूबर, 2023:-
सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है.
Gadar 2 (Zee5) - गदर 2 ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड तोड़े हैं.
मुंबई डायरीज 2 (Amazon Prime Video) :-
मोहित रैना, कोंकणा सेन और टीना देसाई की वेब सीरीज "मुंबई डायरीज 2" 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
मुंबई डायरीज 2 (Amazon Prime Video) :-
मोहित रैना के किरदार ने सीजन 1 में ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं
Loki Season 2 (2023):
6 अक्टूबर, 2023 को Hotstar पर 'लोकी सीजन 2' रिलीज़ होने को तैयार है.
Loki Season 2 (2023): 'लोकी सीजन 2' मार्वल की एक सुपरहीरो वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन भी काफी पसंद किया गया था