TV Shows Went Off Air: Kasauti Zindagi Kay 2, Sherdil Shergill से लेकर Bade Achhe Lagte Hain तक, ये सीरियल्स खराब टीआरपी की वजह से हुए बंद
सीरियल Kasauti Zindagi kay 2 टीवी पर कोई खास धमाल नहीं मचा पाई थी.
Color's चैनल की सीरीयल Sherdil Shergill की टीआरपी गिरने के कारण से बंद कर दिया गए
बता दें, सीरियल Bade Achhe Lagte Hain को अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने की वजह से ऑफएयर कर दिया गया है.
इस लिस्ट में Color's चैनल की सीरियल Duga Aur Charu का नाम भी शामिल है.
वही इस लिस्ट में Color's चैनल की सीरीयल Swarna Ghar भी दर्शंकों को कोई खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी.
StarPlus की सीरीयल Shaadi Mubarak भी दर्शंकों के दिल में कोई खास जगह नहीं बना पाई थी.
इस लिस्ट में Gupta Brothers भी फ्लॉप होने के वजह से ऑफएयर कर दिया गाया था.
वहीं टीवी सीरियल Sau
bhagyabati Bhava 2 मेकर्स खराब टीआरपी की वजह से बंद करने की प्लानिंग क
र रहे है.