'Squid Game season 2' के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'Squid Game season 2' के स्ट्रीम होने से पहले फैंस को लगा झटका
'Squid Game' के एक्टर O Yeong-Su पर महिला को गलत तरीके से छूने का लगा आरोप
'Squid Game' में प्लेयर नंबर 001 का किरदार में नजर आने वाले एक्टर O Yeong-su पर लगा यौन शोषण का आरोप
78 साल के उम्र में O Yeong-Su पर 2017 में एक महिला को गलत तरीके से छुने का आरोप लगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने दिसंबर 2021 में एक्टर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थीं.
साउथ कोरियन न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अप्रैल में बंद इस मामले को बंद कर दिया गया था.
हालांकि, बाद में महिला के अनुरोध पर इस मामले को फिर से ओपन किया गया।
'Squid Game' के एक्टर O Yeong-su ने सभी आरोपों को खारिज कर दिए हैं.
Oh Yeong Su साउथ का पॉपुलर एक्टर में एक हैं. इन्होंने की फिल्में और वेब-सीरीज में काम किए हैं.