Bollywood Kissa: क्या Rekha और Sanjay Dutt ने रचाई थी गुपचुप शादी? खबर सुनकर गुस्से में आगबूला हो गए थे Sunil Dutt…
Rekha-Sanjay Dutt Affair: बॉलीवुड एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लव स्टोरी के बारे में कौन नहीं है. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं की एक वक्त ऐसा था भी जब एक्ट्रेस रेखा का नाम अभिनेता संजय दत्त के साथ भी जोड़ा गया था. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर लोगों के बीच कलाकारों को लेकर उनकी मोहब्बत की खबरें आती रहती है और उस लिस्ट बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा का भी नाम शामिल है. रेखा आज भले ही एक्टिंग से दुर हैं. लेकिन उनसे जुड़ी कई किस्से आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं. रेखा ने जिस तरह से 69 साल के उम्र में खुद को मेटेंन किया है उसे देखकर लोग का सीर चकरा जाते हैं. आज लोग उनकी खूबसूरती के दिवाने हैं. आज भी इंडस्ट्री की नई अभिनेत्रियों की खुबसुरती रेखा के सामने फीकी पड़ जाती हैं. हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में राखा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ चर्चाओं में बनी रहती हैं. ऐसे आइए जानते हैं रेखा और संजय दत्त की उस कहानी के बारे में, जो आपने शायद ही कभी सुना या पढ़ा होगा.
Rekha- Sanjay Dutt लव स्टोरी
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की जिंदगी में मोहब्बत ने तो कई बार दस्तक दिया और उन्होंने अपनी लाइफ में शादी करके घर भी बसाया. लेकिन कहते हैं न खुशियां सभी के नसीब में ज्यादा दिन तक नहीं ठहरती है और ठिक वैसा ही हुआ एक्ट्रेस रेखा की लाइफ में, रेखा ने शादी की, ये शादी उनकी जिंदगी में खुशियां लेकर नहीं आई. हालंकि, उनकी पति की मौत हो गई.
View this post on Instagram
ऐसे में एक एक बार रेखा के जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब अभिनेत्री रेखा का नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त के साथ जुड़ा, इनकी मोहब्बत की ही नहीं बल्कि रेखा और संजय की शादी की खबरें तक लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन गई थी. इन दोनों के इश्क और मोहब्बत के चर्चे लोगों के बीच काफ़ी आम हो गई थी.
संजय दत्त से रेखा हो गई थीं इमोशनली अटैच
बता दें, ये कहानी है साल 1984 में आई फिल्म ‘जमीन आसमान’ (Zameen Aasmaan) की शूटिंग के दौरान की, ये वो दौर था जब अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनका करियर डूब रहा था. हालंकि, एक्ट्रेस रेखा ऊंचाईयों की बुलंदियों को छू रही थी. इस फिल्म में संजय दत्त और रेखा साथ में काम कर रहे थें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा को संजय दत्त के ड्रग्स के लत के बारे में भी पता था और वो धीरे-धीरे एक्टर का सहारा बनती चली गई. ऐसे में कहा जाता है की, उस वक्त रेखा अभिनेता संजय दत्त के साथ इमोशनली काफी अटैच हो गई थीं.
संजय के नाम का लगाती हैं सिंदूर?
साल 1984 में रिलीज होई फैमिली ड्रामा फिल्म ‘ज़मीन आकाश’ में दोनों कलाकार ने एक साथ काम किया और इस कुछ वक्त ही रेखा को लेकर अफवाहें आने लखी कि एक्ट्रेस, संजय दत्त के नाम का अपनी मांग मे सिंदूर लगाती थीं. लेकिन कहा जाता है की, संजय दत्त के पिता और बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील दत्त (Sunil Dutt) एक्ट्रेस रेखा से मिले थें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रेखा को अपने बेटे संजय दत्त से दूर रहने की सलाह दिया था. जिसके बाद अभिनेत्री रेखा ने संजय दत्त से पुरी तरह दूरी बनानी शुरू कर दी थीं.
कुछ वक्त बाद रेखा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि- संजय दत्त और मेरा रिलेशनशिप महज एक अफवाह है. हालंकि, आज भी रेखा को किसी भी अवॉर्ड फंक्शन या किसी पार्टी में जब भी नजर आती हैं तो उनकी मांग में आज भी सिंदूर लगी होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस आज संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगातीं हैं हालांकि, एक्ट्रेस किसके नाम की सिंदूर अपने मांग में लगाती हैं. इनके बारे में किसी को कुछ नहीं पता, इस बात की सच्चाई एक्ट्रेस रेखा ही जानती हैं.