watch Video: कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर Vicky Vidya Ka Woh Wala Video का ट्रेलर मेकर्स ने किया जारी, यहां देखिए वीडियो..
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer Review: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) का ट्रेलर मेकर्स ने आज यानी 12 सितंबर 2024 को जारी कर दिया हैं. फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है. जानिए कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो…
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. बता दें, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी कि फिल्म का ये ट्रेलर देखकर आपकी पुरानी फिल्मों की यादे ताजा हो गई है. इस फिल्म में राजकुमार राव (विक्की) के किरदार में नजर आएंगे, वहीं तृप्ति डिमरी (विद्या) के किरदार को निभाने वाली है. फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ आपको रेट्रो की दुनिया में लेकर जाने वाली है. इस फिल्म के जरिए पहली बार राजकुमार राव एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video ट्रेलर वीडियो
राजकुमार राव औय तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का टीजर देखकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट अब सातवें आसमान पर पहुंच गई है. ट्रेलर की शुरुआत होते ही बैकग्राउंड से साउंड आती है ‘तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है.’ वहीं इस ट्रेलर में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी दुल्हा और दुल्हन बने वेडिंग फोटोशूट देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद विक्की और विद्या की सुहागरात का सीन दिखाया जाता है. जिसमें विक्की अपनी वाइफ विद्या से कहता है कि वो हॉलीवुड कपल्स की तरह अपनी सुहागरात का वीडियो बनाएंगे. लेकिन बाद में उनके इसी वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है और यहीं से ड्रामे की शुरुआत होती है. इस फिल्म का ट्रेलर वाकई काफी मजेदार है. ऑडियंस को ये फिल्म सिनेमाहॉल में जबरदस्त रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का फुल डोज देने वाला है.
विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो स्टार-कास्ट
‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ के जरिए तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) भी दमदार वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी खास रोल में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में एक्टर विजय राज (Vijay Raaz) भी पुलिस के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म के इस ट्रेलर में एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की भी झलक देखने को मिली है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, इस फिल्म को मशहूर फिल्म डायरेक्टर राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार राव की ये फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म की स्टोरी लाइन 90 के दशक की कहानी पर अधारित है. राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली है. वहीं राजकुमार राव की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) के साथ जबरदस्त टक्कर होने वाला है.
यह भी पढ़ें:-Devara Trailer Review: एक्शन से भरपूर है Jr NTR- Janhvi Kapoor की फिल्म ‘देवरा’ का ट्रेलर, पढ़ें रिव्यू…