Pawan Singh और Smriti Sinha की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर मचाया कहर, सॉन्ग ‘Saree Se Tadi’ हुआ वायरल…
Pawan Singh-Smriti Sinha Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha ) की सॉन्ग ‘साड़ी से ताड़ी’ रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है. इन दोनों की केमिस्ट्री इंटरनेट पर जबरदस्त तहलका मचा रही है. पवन सिंह पर लोग अपनी जान छिड़कते हैं. वहिं अब ऑडियंस पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ (New Bhojpuri Song Saree Se Tadi Released) जारी कर दिया गया है. अभिनेता पवन सिंह अपनी एक्टिंग और सिंगिग से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों को राज करते आ रहे हैं. पवन सिंह के गाने पर सिर्फ यूपी और बिहार ही नहीं बल्कि पूरा हिन्दुस्तान झूमता उठता है. पवन सिंह अक्सर अपने नए-नए गानें की वजह से लोगों के बीच चर्चाओं में बने रहते हैं. उनके गाने और उनका क्रेज लोगों के बीच कितना है ये हमें बताने की शायद जरूरत नहीं है. उनका कई भी सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. वहीं अब पवन सिंह का नया गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. पवन सिंह के इस नया गाने पर ऑडियंस जमकर प्यार लुटा रही है.
Pawan Singh का नया गाना हुआ वायरल…
पवन सिंह अपने नया म्यूजिक वीडियो ‘साड़ी से ताड़ी’ में एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा साथ नजर आ रहे हैं. ऑडियंस इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं. जिसका फायदा पवन सिंह के इस गाने को मिलते नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
भोजपुरी गाने ‘साड़ी से ताड़ी’ को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने के बोल विजय चौहान के हैं. इसके अलावा संगीत आर्य शर्मा का है. पवन सिंह का गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ यूट्यूब पर गर्दा मचा रहा है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का ये गाना इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. पवन सिंह ने गाना ‘साड़ी के ताड़ी’ को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.
Saree Se Tadi ने मचाया धमाल
पवन सिंह के इस म्यूजिक वीडियो में शिल्पी राज ने पवन सिंह के साथ जबरदस्त सुर से सुर मिलाए हैं. सॉन्ग ‘साड़ी से ताड़ी’ पर अब तक 181 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं पवन सिंह के फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. पवन सिंह फैन फॉलोइंग के मामले में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) समेत कई भोजपुरी एक्टर्स को टक्कर देते हैं. पवन सिंह ने अपने फिल्मी करियर में म्यूजिक वीडियो, गानें के साथ-साथ कई हिट भोजपुरी मूवीज भी दे चुके हैं. पवन सिंह अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पसर्नल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: क्या Rekha और Sanjay Dutt ने रचाई थी गुपचुप शादी? खबर सुनकर गुस्से में आगबूला हो गए थे Sunil Dutt…