Bollywood

Raza Murad Flashback Story: ‘डॉक्टर ने कहा आपके घर गुंडा आया है…’, डॉक्टर ने पैदा होते किया था भविष्यवाणी!, लेकिन बात हुई सच, एक्टर ने किया खुलासा…

Raza Murad Kissa: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद (Raza Murad) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया, सिल्वरस्क्रीन पर उन्होंने अपनी एक्टिंग का ऐसा लोहा मनवाया कि आज भी लोग उन्हें स्क्रीन पर काफी याद करते हैं. लेकिन क्या आप इस आप को जानते हैं की रजा मुराद ने जब पैदा हुए तो, उस वक्त उन्हें डॉक्टर्स ने भी गुंडा बता दिया था. रज़ा मुराद पैदा होते ही उनके परिवार को ये संकेत मिल गया था कि उनका लड़का आने वाली जिंदगी में क्या करने वाला है. चलिए जानते हैं रजा मुराद के बारे में…

Raza Murad

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पर्दे पर खूंखार विलेन के किरदार में नजर आने वाले रज़ा मुराद आज भले ही बड़े पर्दे से दुर हैं, लेकिन फैंस के दिलों पर वो आज भी राज कर रहे हैं. हम अक्सर बॉलीवुड किस्से में हीरो और हीरोइन को काफी अहमियत देते हैं. लेकिन कोई भी फिल्म एक विलेन के बिना अधूरा होती है. हिन्दी सिनेमा में बड़े पर्दे पर कई बड़े एक्टर्स ने ग्रे शेड्स और निगेटिव किरदारों में अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों पर राज किए हैं और उन्हीं में एक है रज़ा मुराद, जिनकी महज एक एक्सप्रेशन स्क्रीन पर देखकर दर्शकों का रूह काप जाता था. आइए जानते हैं रज़ा मुराद के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प किस्से के बारे में…

Raza Murad ने शेयर किया ये बात

90 के दशक की दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद ने सिल्वरस्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और एक बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज में काम किया, 90 के दशक में रज़ा मुराद बड़े पर्दे पर राज करते थें फैंस के दिलों पर उनकी अहमियत किसी लीड रोल से कम नहीं होता था और आज भी राज़ मुराद फिल्मों दुनिया में काफी एक्टिव हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raza Murad (@razamurad1950)

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब से करीब 250 फिल्मों से भो ज्यादा चुके हैं. बता दें, एक बार इंडियन कॉमेडियन और टेलीविजन होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में राज़ मुराद ने खुद अपनी लाइफ की दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. राज़ मुरादा ने शो पर बातचीत के दौरान बताया था कि जब वो पैदा हुए थे उस वक्त डॉक्टर ने उनके घरवालों के सामने बड़ी अजीब रिएक्शन दिया था.

रज़ा मुराद के पैदा होते ही डॉक्टर ने कह दिया था ये बात

दरअसल, डॉक्टर ने उनके फैमिली को बेटे होने का खुशखबरी देते हुए ये बताया था की उनके परिवार में एक गुंडा आया है. उन्होंने आगे कहा कि कभी कभी लोगों के मुंह से निकली बात सच साबित हो जाती है. दरअसल, डॉक्टर ने राज़ मुराद को पैदा होने के बाद उनके फैमिली को कहा था कि आपके घर गुंडा आया है. एक्टर ने कहा कि बाद में डॉक्टर ने कहा की सॉरी आपके घर मुंडा आया है. दरअसल, डॉक्टर ने लगती से बोला था की अपके घर गुंडा हुआ है. भले ही उस वक्त डॉक्टर से गलती हुई लेकिन आगे जाकर राज मुनेत्र अपनी करियर में फिल्मों के जरिए विलेन के किरदारों से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे थें और आज भी कर रहे हैं.

रज़ा मुराद मूवी लिस्ट

बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज में काम कर चुकी हैं. जिसमें ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili), ‘नमक हराम’ (Namak Haraam), ‘डाकू हसीना’ (Daku Hasina), ‘आजम’ (Aazam), ‘प्रेम रोग’ (Prem Rog), ‘कुदरत का कानून’ (Kudrat Ka Kanoon) समेत कई सुपरहिट मूवीज दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:-Untold Story: पहली शादी में बोल आई ‘कॉन्ग्रैचलैशन अंकल’, फिर कुछ साल बाद बनी उन्हीं की दुल्हन, पहचाना कौन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *