Devara Review: डबल रोल में Jr NTR ने Saif Ali Khan को चटाई धूल, जानिए कैसी है Janhvi की ‘देवरा’, पढ़ें रिव्यू…
Devara Review In Hindi: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ (Devara: Part 1) आज यानी 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस जूनियर एनटीआर की एक्शन, थ्रिलर फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थें, वहीं अब मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म को सिनेमाहॉल में रिलीज कर दिया है. फिल्म ‘देवरा’ की स्टोरी से लेकर जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है. कोराटाला शिवा (Koratala Siva) के निर्देशक में बनी फिल्म ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से सिनेमाहॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रही है. आइए जनते हैं, फिल्म ‘देवरा’ कि रिव्यू के बारे में…
Film Review: ‘देवर: पार्ट 1’ (Devara: Part 1)
निर्देशक: कोराटाला शिवा (Koratala Siva)
स्टारकास्ट: जूनियर एनटीआर (Jr NTR), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), प्रकार राज (Prakash Raj) आदित्य
लेखक: कोराटाला शिवा (Koratala Siva)
प्रोड्यूसर: सुधाकर मिक्किलिनेनी (Sudhakar Mikkilineni), कोसाराजू हरी (Kosaraju Hari), नन्दमूरि कल्याण राम (Nandamuri Kalyan Ram)
सिनेमैटोग्राफी: रत्नावेलु
संगीत: अनिरुद्ध रविचंदर
प्रोडक्शन: युवासुधा आर्ट्स, एनटीआर आर्ट्स
रिलीज: 27 सितंबर 2024
रेटिंग: 4/5
भाषा: हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम
बजट: 300 करोड़
कोराटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी अपकमिंग तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ 27 सितंबर, 2024 यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. फिल्म ‘देवरा’ के लिए साउथ फिल्मों के फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थें.
वहीं अब ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज से पहले जबरदस्त एडवांस बुकिंग की है. फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. वहीं जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए काफी अच्छा रिस्पॉन्स शेयर कर रहे हैं. फिल्म ‘देवरा’ की क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त देखने को मिल रही है. जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ को देखकर फैंस पॉजिटिव रिव्यूज दे रहे हैं. यहां पढ़िए रिव्यू.
Devara फिल्म स्टोरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. कोराटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म तटीय भूमि की बैकग्राउंड पर आधारित है. जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे देवरा अपनी मातृभूमि के लोगों की रक्षा करता है और कैसे वो दुष्टों के खिलाफ लड़ता है.
View this post on Instagram
यह फिल्म सिर्फ तेलुगु में ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देवरा की स्टोरी साल 1980 और 1990 के दशक के काल्पनिक तटीय द्वीपों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. जिसमें जूनियर एनटीआर ने अपने पिता और पुत्र यानी डबल रोल में देवरा और वरदा की किरदार को निभाते नजर आ रहे है. वहीं सैफ अली खान ने इस फिल्म में मेन विलेन भैरा की किरदार में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल रहे है.
इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर थंगम के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ सैफ अली खान, श्रुति मराठे, चैत्रा राय, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और कलैयारासन समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
देवरा: पार्ट 1 यूजर्स रिव्यू
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसमें हिन्दी और साउथ इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन सितारे एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. फिल्म देवरा सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की तेलुगु डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में ऑडियंस देशभर के अपने पसंदीदा कलाकारों को एक साथ एक फिल्म में देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं. जनता सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म को लेकर जमकर रिव्यू दे रहे हैं.
First Review #Devara : #JrNTR is exceptional, pitches a sterling act that doesn’t miss a beat. He gives film the much-needed power. #SaifAliKhan is fantastic. #JanhviKapoor is irritating. Devara is a Paisa Vasool entertainer that’s meant for the big screen.
3.5💥/5💥 pic.twitter.com/mknWcJDSDP
— Umair Sandhu (@UmairSandu) September 24, 2024
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंमेट कर लिखा-“पहला रिव्यू, देवरा, जूनियर एनटीआर असाधारण है, एक शानदार अभिनय पेश करते है जो एक बीट भी मिस नहीं करते है. वह फिल्म को बहुत जरूरी पावर देते हैं. सैफ अली खान शानदार है. जाह्नवी कपूर इरिटेटिंग है. देवरा एक पैसा वसूल एंटरटेनर जो बड़े स्क्रीन के लिए है 3.5/5”,
“Just watched #Devara and it’s a visual spectacle! Stunning action sequences, powerful performances, and an epic storyline. A must-watch for all cinema lovers! 🌊🔥 #DevaraMovie #Tollywood“#DevaraReleaseTrailer pic.twitter.com/HKzdJherZR
— Munendra Singh (@1Munendrasingh) September 22, 2024
वहीं किसी दुसरे यूजर ने एक्स पर कंमेट कर लिखा हैं-“अभी देवरा देखी और यह एक विजुअल स्पेक्टेकल है! आश्चर्यजनक एक्शन सीक्वेंस, पावरफुल परफॉर्मेंस और एक एपिक स्टोरीलाइन. सभी सिनेमालवर्स के लिए मस्ट वॉच.” ऐसे ही यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं.
जूनियर एनटीआर संग जाह्नवी ने किया रोमांस
फिल्म देवारा से जाह्नवी कपूर की साउथ डेब्यू को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे थें. जिसकी वजह से फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में भी काफी अच्छी कमाई की थी.
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ बड़े पर्दे पर फस्ट टाइम रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं हाल ही में, देवरा का एक गाना भी रिलीज हुआ था. जिसमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर रोमांस करते हुए नजर आए थें. ये गाना उस वक्त से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़ं:-Shraddha Kapoor ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड Aditya Roy Kapur को लगाया गले, वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो…