Devara: Part 1 Box Office Collection Day 1: एक्शन मोड में रिलीज हुई Jr NTR की देवरा, पहले दिन करेगी 125 करोड़ की कमाई!
Jr NTR Film Devara Box Office Day 1 Collection: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ (Devara: Part 1) 27 सितंबर, 2024 यानी आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फैंस साउथ फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थें, वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि मेकर्स ने काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब इस फिल्म को सिनेमाहॉल में रिलीज कर दिया है. ‘देवरा’ की स्टोरी से लेकर स्टार-कास्ट की एक्टिंग सिनेमाहॉल में जमकर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बज देखने को मिल रहा है. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवरा पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है. आइए जानते हैं ओपनिंग डे कि आकड़े…
मशहूर फिल्म डायरेक्टर कोराटाला शिवा (Koratala Siva) के निर्देशक में बनी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर फैंस काफी लंबे समय से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब ये फिल्म जबरदस्त धमाल मचाने के लिए बॉक्स ऑफिस पर हमला बोल चुकी है. इस फिल्म के जरिये पहली बार स्क्रीन पर जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर का रोमांस देखने को मिल रहा है. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी एक बार फिर से ग्रे शेड कैरेक्टर में सिनेमाहॉल में अपनी धाक जमाते नजर आ रहे हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर स्टार-कास्ट की एक्टिंग ने सिनेमाहॉल में ऑडियंस का दिल जीत लिया है. जिसके बाद ये कहा कहना गलत नहीं होगा कि जूनियर एनटीआर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिज़नेस कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो, पहले दिन में ये फिल्म बंपर ओपनिंग कर सकती है.
Devara: Part 1 स्टोरी
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर पहली बार जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ तटीय भूमि की बैकग्राउंड पर आधारित है. जिसमें आप देख सकते हैं की कैसे देवरा अपनी मातृभूमि के लोगों की रक्षा करता है और वो दुष्टों लोगों के खिलाफ कैसे लड़ता है.
View this post on Instagram
कोराटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की स्टोरी 1980-1990 के दशक के काल्पनिक तटीय द्वीपों के बीच घूमती नजर आ रही है. जिसमें जूनियर एनटीआर ने अपने पिता और पुत्र यानी देवरा और वरदा दोनों के किरदार को खुद निभाते नजर आ रहे है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर थंगम के भूमिका मे नजर आ रही हैं. इनके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान इस फिल्म में भैरा के किरदार में नजर आ रहे है. जो इस फिल्म में मेन विलेन है.
‘देवरा’ की कलेक्शन आंकड़े
कोराटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के जरिए बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर मेन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ की स्टोरी एक गांव को लेकर बनाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मूवी की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ का बिजनेस वर्ल्डवाइड कर सकती है. वहीं अगर Sacnilk रिपोर्ट्स की माने तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ 85 से 90 करोड़ तक की कलेक्शन कर सकती है. इसके अलावा अंधर प्रदेश और तेलंगाना मार्केट में ये उम्मीद जताई जा रही है की ये फिल्म 65 से 70 करोड़ रूपए की कलेक्शन कर सकती है.
देवरा: पार्ट 1 स्टार-कास्ट
सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 सिनेमाहॉल में धमाल मचा रही है. ये फिल्म तेलुगु भाषा के साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ समेत भाषाओं में रिलीज हुई है.
इस फिल्म में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ श्रुति मराठे (Shruti Marathe), सैफ अली खान, शाइन टॉम चाको (Shine Tom Chacko), चैत्रा राय (Chaitra Rai), मुरली शर्मा (Murali Sharma) और कलैयारासन (Kalaiyarasan) समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की जूनियर एनटीआर की ये फिल्म पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर कितने की कलेक्शन कर पाती है.
RRR के दो साल बाद हॉल में लौटे Jr NTR
फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ के लिए जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर तीनों ही स्टार्स ने कमर कस लिया है. मेकर्स ने इस फिल्म का प्रमोशन बड़े लेवल पर शुरू किया था. साल 2024 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के बाद अब जूनियर एनटीआर का जलवा देखने को मिल रहा है.
फिल्म ‘आरआरआर’ के दो साल बाद जूनियर एनटीआर सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए लौट चुके हैं. देवरा का ट्रेलर देख यह बात क्लियर हो चुकी थी कि ये फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी, और बात सच साबित भी हो गई है. इस फिल्म में साउथ का तड़का कूट-कूट कर भरा हुआ है, जो अब आप सिनेमाहॉल में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-Devara Review: डबल रोल में Jr NTR ने Saif Ali Khan को चटाई धूल, जानिए कैसी है Janhvi की ‘देवरा’, पढ़ें रिव्यू…