Deepika Padukone Baby: Ganesh Chaturthi के अवसर पर दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म, Ranveer Singh के घर आई नन्हीं परी…
Deepika Padukone Baby Girl: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे के जन्म दे दी हैं. कपल के घर किलकारी गूंज उठी है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर दीपवीर के घर खुशियों ने कदम रख दिया है. फैंस के बीच एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर जबदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. वहीं अब फाइनली फैंस और दीपवीर का इंतजार खत्म हो चुका है.
गणेश चतुर्थ उत्सव के अगले दिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर साल 2024 को बेटी को जन्म दिया है. कपल ने इस साल फरवरी में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा किया था. इसके बाद कपल अक्सर सोशल मीडिया पर हर अपडेट शेयर करते रहते थें. दीपिका पादुकोण और रणवीर के घर बेटी की जन्म की खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाई दे रहे हैं.
Deepika Padukone ने दिया बेटी को जन्म
बया दें, 7 सितंबर, 2024 शनिवार के शाम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की गाड़ी को हॉस्पिटल जाते देखा गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग के तरह वायरल हो रही थी. हर कोई यहीं कह रहा था की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण डिलिवरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई हैं. इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल होते देख फैंस को खुशखबरी का इंतजार था. वहीं आज यानी रविवार 8 सितंबर, 2024 को फैंस को उनकी फेवरेट कपल की मां -पापा बनें की खुशखबरी मिल चुकी है.
View this post on Instagram
फैंस के बीच ये खबर आते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस लगातार कपल को मम्मी-पापा बनने पर बधाईयां दे रहे हैं और अब दीपवीर के फैंस को उनकी नन्ही परी की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. हाल ही में, दिपीका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मैटरनिटी शूट कराया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था. दीपवीर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर अब तक खूब वायरल हो रही है.
दीपवीर दर्शन करने गए थें सिद्धिविनायक…
हाल ही में, डिलीवरी से एक दो दिन पहले ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं. इस वक्त एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आई थीं. कपल ने सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लिया. कपल ये वडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं फैंस भी कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
दीपवीर मैरेज डेट…
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने 14 नवंबर साल 2018 में एक दुसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थें और अभ शादी के करीब छह साल बाद कपल ने अपनी बेटी को जन्म दिया है. शादी के करीब छह साल बाद दीपवीर के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. कपल के तमाम चाहने वाले उनके फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-Vikas Sethi Death: नहीं रहे टीवी एक्टर विकास सेठी, 48 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…