Jigra Trailer Review: एक्शन अवतार में नजर आईं Alia Bhatt, सामने आया ‘जिगरा’ का धमाकेदार ट्रेलर टीजर, Watch Video…
Jigra Trailer Review In Hindi: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. इस फिल्म के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. वहीं अब मेकर्स ने आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने आज जारी कर दिया है. जिगरा का ट्रेलर आउट होते ही जमकर धमाल मचा रही है. वहीं फैंस फिल्म का ट्रेलर देख सोशल मीडिया के जरिए काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. यहां देखिए ट्रेलर वीडियो…
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं. इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. आलिया भट्ट को अभी तक रोमांस, कॉमेडी जैसी कई फिल्मों में देखने के बाद उनके फैंस इस फिल्म में उन्हें एक नए अंदाज में देखने वाले हैं. क्योंकि एक्ट्रेस पहली बार इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर एक्शन अवतार में नजर आएंगी. फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) एक्टर वेदांग रैना (Vedang Raina) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. आज यानी 8 सितंबर 2024 (रविवार) को मेकर्स ने फिल्म का टीजर ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यहां देखें ‘जिगरा’ की एक्सन से भरपूर वीडियो…
Jigra ट्रेलर टीजर वीडियो…
हाल ही में आलिया भट्ट और वेदांग रैना।का मोस्ट-अवेटेड ‘जिगरा’ का पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बेहद प्यार दिया था. वहीं अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाते हुए आज यानी 8 सितंबर, रविवार को फिल्म का टीजर और ट्रेलर भी आउट कर दिया है. फिल्म मेअं ‘द आर्चीज’ एक्टर वेदांग रैना एक्ट्रेस के भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
मशहूर फिल्म डायरेक्टर वसन बाला (Vasan Bala) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर और ट्रेलर जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. फिल्म ‘जिगरा’ की स्टोरी भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है. इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि कैसे एक बहन अपने भाई के लिए कुछ भी कर गुजरने की ताकत रखती हैं. कैसे वो अपने भाई को बचाएगी, हालांकि, उस बहन के लिए उसके लिए यह सफर इतना आसान ती बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. फिल्म का ट्रेलर देख फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
फिल्म के इस ट्रेलर-टीजर वीडियो के शुरूआत में आप देख सकते हैं कि सत्या यानी एक्ट्रेस (आलिया भट्ट) किसी से अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए दिखाई दै रही हैं. सत्या किसे से कहती हैं कि-“मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदारों ने पनाह दी और भारी किराया वसूल लिया, इसके बाद वो आगे कहती हैं कि छोड़ो न भाटिया साहब कहानी बहुत लंबी है और मेरे भाई के पास वक्त बहुत-बहुत कम है. इसके बाद सामने बैठा शक्स कहता है -“बहुत कम है, तो उड़ा देते हैं न जेल की दीवारे, इसके बाद टीजर-ट्रेलर में आलिया भट्ट एक्शन अवतार दिखाई नजर आती है.
फिर अभिनेता मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) की एन्ट्री होती है. वो सत्या (आलिया भट्ट) से कहते हैं कि- “बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है.” इस पर आलिया भट्ट जवाब देते हुए कहती हैं कि अब तो बच्चन ही बनना है. वाकई फिल्म टीजर- ट्रेलर काफी जबरदस्त है.
कब रिलीज होगी ‘जिगरा’
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का ट्रेलर-टीजर देख फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर रहे हैं. जिसे पढ़कर आप फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाज लगा सकते हैं. बता दें, फिल्म का निर्देशन वसन बाला हैं. तो वहीं इस फिल्म का निर्माण मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के साथ अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) और आलिया भट्ट ने एक साथ मिलकर किया है. ये फान अगले महीने 11 अक्टूबर, 2024 को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें:-Flashback Story: जब Saif Ali Khan के साथ फिल्म ‘Kya Kehna’ के सेट पर हुआ था हादसा, लगे थे 100 टांके, जानें किस्सा…