Aamir Khan Kissa: अच्छा तो इस तरह से आमिर खान ने कंप्लीट किया था ‘पीके’ का यह बेस्ट शॉट, एक्टर ने खुद किया खुलासा…
Aamir Khan Film PK Kissa: हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दे चुके हैं और उन्हीं में से एक है साल 2014 में रिलीज हुई ‘पीके’, सालों बाद आमिर खान ने इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प किस्सा अपने फैंस के साथ शेयर किया है. फिल्म ‘पीके’ में एक बेहद ही पॉपुलर और मजेदार सीन है, जिसे एक्टर रेगिस्तान में शूट किया था. चलिए जानते इस मजेदार किस्सा के बारे में…
बॉलीवुड सिनेमा (Bollywood Cinema) को अपनी फिल्मी करियर में कई शानदार सुपर सक्सेसफुल फिल्में देने वाले अभिनेता आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. हर कोई उनकी एक्टिंग के दिवाने हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. क्योंकि उन्होंने अपने हर फिल्म में बेहद ही शानदार अभिनय किया और उन शानदार किरदारों को उन्होंने बेहद शिद्दत से स्क्रीन पर प्ले भी किया हैं और यह भी एक खास वजह है दर्शक आमिर खान की फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज हम आपके एक्टर की साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ का एक ऐसा मजेदार किस्सा बताने वाले हैं. जिसे उन्होंने खुद शेयर किया है. ये किस्सा उस वक्त की जब उन्होंने फिल्म ‘पीके’ के फेमस रेडियो वाले सीन की शूटिंग की थी.
Aamir Khan ने शेयर किया मजेदार किस्सा…
बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) आमिर खान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म ‘पीके’ को कोई कैसे ही भूल सकता है. ये 19 दिसबंर 2014 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही सिनेमाहॉल में आग लगा दिया था. ‘पीके’ की मजेदार स्टोरी लाइन और आमिर खान और अनुष्का शर्मा की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता लिया था.
View this post on Instagram
वहीं इस फिल्म की एक सीन ने बॉक्सऑफिसपर जबरदस्त बवाल मचाया था. आज फिल्म ये सीन आज ‘पीके’ का नाम सुनकर लोगों के जहन में एक बार आमिर खान की वो सीन तो एक बार जरूर आंखों के आगे झलकता होगा, जिस सीन में मिस्टर परफेक्शनिस्ट पूरी तरह से न्यूड होते हैं और हाथ में सिर्फ एक रेडियो नजर आता है. आज हम आपके सामने इसी सीन की शूटिंग का एक बेहद ही मजेदार किस्सा लेकर आए हैं. जिसे आमिर खान ने खुद कपिल शर्मा के शो में बातचीत के दौरान शेयर किया था.
आमिर ने किया ‘पीके’ की शूटिंग को लेकर खुलासा
बता दें, हाल ही में आमिर खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में नजर आए थें, उस दौर जब उनसे फिल्म ‘पीके’ की रेडियो वाले सीन को लेकर एक सवाल पुछा गया तो, उस दौरान आमिर खान ने बताया कि, उस सीन की शुटिंग के दौरान वो काफी कंफ्यूज्ड थें, कि इस सीन को आखिर किस तरह से शूट किया जाएगा. आमिर खान ने आगे बताया कि, इस सीन के लिए फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे वादा किया था कि वो इस सीन लिए एक स्पेशल शॉर्ट्स तैयार करेंगे, लेकिन इस सीन में सिर्फ बॉडी का सामने का हिस्सा छिपाया जाएगा. लेकिन पीछे बॉडी के पिछे का नहीं.
यह भी पढ़ें:-Imran Khan Movie: 9 साल बाद Aamir Khan के इस फिल्म के साथ कमबैक करेंगे इमरान खान, Goa में शुरू हुई शूटिंग…
आमिर खान ने आगे बताया की जब हम इस सीन को शूट कर रहे थे तो उस वक्त सेट पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल करना बिल्कुल ही प्रतिबंध लगाया गया था. और फिर इस सीन के लिए वो स्पेशल शॉर्ट्स पहनकर शुटिंग करना शुरू किया था. लेकिन जब तक मैंने इस सीन कि शुटिंग के दौरान स्पेशल शॉर्ट्स पहनकर चलना शुरू नहीं किया, तब तक सब कुछ बिल्कुल ठीक था. लेकिन जैसे ही उस सीन के लिए मैंने वो स्पेशल शॉर्ट्स पहनकर दौड़ने शुरू किया तो मुझे लगते थे. उस वक्त सिचुएशन काफी अजीब हो जाती थी.
क्योंकि जब भी मैं उस सीन को शुट करने के लिए स्पेशल शॉर्ट्स पहनकर दौड़ता तो Abdominal Cap अपनी जगह से गिर जाती थी. क्योंकि उस Abdominal Cap को टेप के सहारे लगाई जाती थी. आमिर खान ने इस किस्से को बताते हुए आगे कहा कि, मैं उस सीन को शुटिंग करते-करते काफी परेशान हो गया था. जिसके बाद मैंने उस Abdominal Cap को एक साइड रख दिया और फिर इस सीन की शुटिंग के लिए दौड़ने लगा. और तब जाकर इस तरह से ये सीन कंप्लीट हुआ. बता दें, दर्शकों की ओर से इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला था. ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.